अमीर ख़ुसरो
भारतवर्ष में जो अनेक प्रसिद्ध मुसलमान कवि, लेखक आर विद्वान् हुए हैं, अमीर-ख़ुसरो उन सबके शिरोमणि थे । स्वर्गीय मौलाना ‘शिबली’ ने उनकी जीवनी में लिखा है—‘हिंदुस्तान में छै सौ बरस से आज तक इस दर्जे का जाम-ए-कमाला (सर्वगुण-संपन्न विद्वान्) नहीं पैदा हुआ,