मदन कश्यप का परिचय
नवें दशक के सुपरिचित कवि मदन कश्यप का जन्म 29 मई, 1954 को बिहार के वैशाली ज़िले में हुआ। मदन कश्यप कविता के अलावा विपुल वैचारिक लेखन और जनान्दोलनों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी जाने जाते हैं।
प्रमुख कृतियाँ :- ‘लेकिन उदास है पृथ्वी’, ‘नीम रोशनी में’, ‘कुरुज’, ‘कवि ने कहा’ आदि उनकी प्रमुख प्रकाशित कृतियाँ हैं।