Font by Mehr Nastaliq Web
Leena Malhotra Rao's Photo'

लीना मल्होत्रा राव

1968 | गुरुग्राम, हरियाणा

सुपरिचित कवयित्री। स्त्रीवादी संवेदना-सरोकारों के लिए उल्लेखनीय।

सुपरिचित कवयित्री। स्त्रीवादी संवेदना-सरोकारों के लिए उल्लेखनीय।

लीना मल्होत्रा राव का परिचय

मूल नाम : लीना मल्होत्रा राव

जन्म : 03/10/1968 | गुरुग्राम, हरियाणा

कविताओं के सोशल मीडिया दौर में पहले-पहल सामने आईं सुपरिचित कवयित्री लीना मल्होत्रा राव का जन्म 3 अक्टूबर 1968 को गुड़गाँव, हरियाणा में हुआ। परिवार में पढ़ने-लिखने का माहौल था तो न केवल एक साहित्यिक संस्कार मिला, बल्कि किशोर वय से ही लिखना भी शुरू कर दिया था। फ़ेसबुक पर सक्रिय साहित्यकारों के संपर्क में आईं तो प्रोत्साहन पाकर प्रकाशित भी कराने लगीं। कविता और लेख के साथ ही उनकी रूचि नाट्य लेखन, रंगमंच अभिनय, फ़िल्मों एवं धारावाहिकों के लिए स्क्रिप्ट लेखन में रही है। विजय तेंदुलकर, लेख टंडन, नरेश मल्होत्रा, सचिन भौमिक, सुभाष घई आदि के साथ कार्य करने का अनुभव रखती हैं। उनकी सक्रियता फ़िल्म निर्माण एवं निर्देशन में भी रही है। 
उनकी कविताएँ स्त्री संवेदना और सरोकारों के लिए उल्लेखनीय हैं। बकौल कवयित्री, ‘‘उनकी कविताओं में ‘मैं’, ‘मेरा’ सर्वनाम का बहुतायत में प्रयोग हुआ है, लेकिन वह ‘मैं’ लीना नही बल्कि वह पीड़ा है जो किसी अन्य की भी हो सकती है जिसे मैंने अपने भीतर महसूस किया और शब्द दिए।’’ 
‘मेरी यात्रा का ज़रूरी सामान’ और ‘नाव डूबने से नहीं डरती’ उनके काव्य-संग्रह है। इसके अतिरिक्त उनकी कविताएँ विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। 
उन्हें ‘युवा कविता सम्मान’ और ‘हेमंत स्मृति कविता सम्मान’ प्रदान किया गया है।   

Recitation

जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

टिकट ख़रीदिए