गौरव सोलंकी का परिचय
जन्म : 07/07/1986 | मेरठ, उत्तर प्रदेश
गौरव सोलंकी का जन्म 7 जुलाई 1986 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ और उनका बचपन संगरिया, राजस्थान में बीता। उन्होंने आईआईटी, रुड़की से बी.टेक. किया है। कविताएँ किशोर आयु से ही लिखने लगे थे, फिर जल्द ही गद्य लेखन की ओर भी उन्मुख हुए।
उनकी कविताओं की पांडुलिपि ज्ञानपीठ नवलेखन पुरस्कार के लिए चुनी गई थी जो ‘सौ साल फ़िदा’ शीर्षक से प्रकाशित है। उनकी कहानियों का पहला संग्रह ‘ग्यारहवीं A के लड़के’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ है जिसका विमोचन जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल में किया गया। साहित्यिक लेखन के आरंभिक वर्षों के बाद उन्होंने मुंबई का रुख़ किया जहाँ वह स्क्रीनरायटिंग और गीत लेखन कर रहे हैं और आरंभ में ही पर्याप्त प्रशंसित भी हुए हैं। उनके द्वारा लिखी गई फ़िल्म ‘आर्टिकल 15’ काफ़ी चर्चित रही है। हाल ही में ‘तांडव’ सीरीज़ के लेखन के लिए भी वह चर्चा में आए हैं।
गौरव सोलंकी को नई पीढ़ी के श्रेष्ठ कवि-कथाकार के रूप में देखा जाता है जिन्होंने पहले साहित्यिक लेखन में अपने लिए एक प्रतिष्ठित जगह बनाई, फिर स्क्रीनरायटिंग और फ़िल्मी गीत लेखन में भी अपनी प्रतिभा से प्रशंसित हो रहे हैं।