पहेलियाँ
पहेलियाँ, बुझौवल या प्रहेलिका एक प्रकार का प्रश्नयुक्त वाक्य होता है, जिसमें किसी वस्तु का लक्षण या गुण घुमा-फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया जाता है। लोक में इसका उपयोग शिक्षा, मनोरंजन और सामने वाले के चातुर्य को चुनौती देने में किया जाता रहा है।
सूफ़ी संत, संगीतकार, इतिहासकार और भाषाविद। हज़रत निज़ामुद्दीन के शिष्य और खड़ी बोली हिंदी के पहले कवि। ‘हिंदवी’ शब्द के पुरस्कर्ता।