Font by Mehr Nastaliq Web

जनता का आदमी

janta ka adami

आलोकधन्वा

आलोकधन्वा

जनता का आदमी

आलोकधन्वा

और अधिकआलोकधन्वा

    बर्फ़ काटने वाली मशीन से आदमी काटने वाली मशीन तक

    कौंधती हुई अमानवीय चमक के विरुद्ध

    जलते हुए गाँवों के बीच से गुज़रती है मेरी कविता;

    तेज़ आग और नुकीली चीख़ों के साथ

    जली हुई औरत के पास

    सबसे पहले पहुँचती है मेरी कविता;

    जबकि ऐसा करते हुए मेरी कविता जगह-जगह से जल जाती है

    और वे आज भी कविता का इस्तेमाल मुर्दागाड़ी की तरह कर रहे हैं

    शब्दों के फेफड़ों में नए मुहावरों का ऑक्सीजन भर रहे हैं,

    लेकिन जो कर्फ़्यू के भीतर पैदा हुआ,

    जिसकी साँस लू की तरह गर्म है

    उस नौजवान ख़ान मज़दूर के मन में

    एक बिल्कुल नई बंदूक़ की तरह याद आती है मेरी कविता।

    जब कविता के वर्जित प्रदेश में

    मैं एकबारगी कई करोड़ आदमियों के साथ घुसा

    तो उन तमाम कवियों को

    मेरा आना एक अश्लील उत्पात-सा लगा

    जो केवल अपनी सुविधा के लिए

    अफ़ीम के पानी में अगले रविवार को चुरा लेना चाहते थे

    अब मेरी कविता एक ली जा रही जान की तरह बुलाती है,

    भाषा और लय के बिना, केवल अर्थ में—

    उस गर्भवती औरत के साथ

    जिसकी नाभि में सिर्फ़ इसलिए गोली मार दी गई

    कि कहीं एक ईमानदार आदमी पैदा हो जाए।

    सड़े हुए चूहों को निगलते-निगलते

    जिनके कंठ में अटक गया है समय

    जिनकी आँखों में अकड़ गए हैं मरी हुई याद के चकत्ते

    वे सदा के लिए जंगलों में बस गए हैं—

    आदमी से बचकर

    क्योंकि उनकी जाँघ की सबसे पतली नस में

    शब्द शुरू होकर

    जाँघ की सबसे मोटी नस में शब्द समाप्त हो जाते हैं

    भाषा की ताज़गी से वे अपनी नीयत को ढँक रहे हैं

    बस एक बहस के तौर पर

    वे श्रीकाकुलम जैसी जगहों का भी नाम ले लेते हैं,

    वे अजीब तरह से सफल हुए हैं इस देश में

    मरे हुए आदमियों के नाम से

    वे जीवित आदमियों को बुला रहे हैं।

    वे लोग पेशेवर ख़ूनी हैं

    जो नंगी ख़बरों का गला घोंट देते हैं

    अख़बार की सनसनीख़ेज़ सुर्ख़ियों की आड़ में

    वे बार-बार उस एक चेहरे के पालतू हैं

    जिसके पेशाबघर का नक़्शा मेरे गाँव के नक़्शे से बड़ा है।

    बर्फ़ीली दरारों में पाई जाने वाली

    उजली जोंकों की तरह प्रकाशन संस्थाएँ इस देश की :

    हुगली के किनारे आत्महत्या करने के पहले

    क्यों चीख़ा था वह युवा कवि—‘टॉइम्स ऑफ़ इंडिया’

    —उसकी लाश तक जाना भी मेरे लिए संभव नहीं हो सका

    कि भाड़े पर लाया आदमी उसके लिए नहीं रो सका

    क्योंकि उसे सबसे पहले

    आज अपनी असली ताक़त के साथ हमलावर होना चाहिए।

    हर बार कविता लिखते-लिखते

    मैं एक विस्फोटक शोक के सामने खड़ा हो जाता हूँ

    कि आख़िर दुनिया के इस बेहूदे नक़्शे को

    मुझे कब तक ढोना चाहिए,

    कि टैंक के चेन में फँसे लाखों गाँवों के भीतर

    एक समूचे आदमी को कितने घंटों तक सोना चाहिए?

    कलकत्ते के ज़ू में एक गैंडे ने मुझसे कहा

    कि अभी स्वतंत्रता कहीं नहीं हैं, सब कहीं सुरक्षा है;

    राजधानी के सबसे सुरक्षित हिस्से में

    पाला जाता है एक आदिम घाव

    जो पैदा करता है जंगली बिल्लियों के सहारे पाशविक अलगाव

    तब से मैंने तय कर लिया है

    कि गैंडे की कठिन चमड़ी का उपयोग युद्ध के लिए नहीं

    बल्कि एक अपार करुणा के लिए होना चाहिए।

    मैं अभी मांस पर खुदे हुए अक्षरों को पढ़ रहा हूँ—

    ज़हरीली गैसों और ख़ूँख़ार गुप्तचरों से लैस

    इस व्यवस्था का एक अदन-सा आदमी

    मेरे घर में किसी भी समय ज़बर्दस्ती घुस आता है

    और बिजली के कोड़ों से

    मेरी माँ की जाँघ

    मेरी बहन की पीठ

    और मेरी बेटी की छातियों को उधेड़ देता है,

    मेरी खुली आँखों के सामने

    मेरे वोट से लेकर मेरी प्रजनन शक्ति तक को नष्ट कर देता है,

    मेरी कमर में रस्से बाँध कर

    मुझे घसीटता हुआ चल देता है,

    जबकि पूरा गाँव इस नृशंस दृश्य को

    तमाशबीन की तरह देखता रह जाता है।

    क्योंकि अब तक सिर्फ़ जेल जाने की कविताएँ लिखी गईं

    किसी सही आदमी के लिए

    जेल उड़ा देने की कविताएँ पैदा नहीं हुईं।

    एक रात

    जब मैं ताज़े और गर्म शब्दों की तलाश में था—

    हज़ारों बिस्तरों में पिछले रविवार को पैदा हुए बच्चे निश्चिंत सो रहे थे,

    उन बच्चों की लंबाई

    मेरी कविता लिखने वाली क़लम से थोड़ी-सी बड़ी थी।

    तभी मुझे कोने में वे खड़े दिखाई दे गए, वे खड़े थे—कोने में

    भरी हुई बंदूक़ों की तरह, सायरानों की तरह, सफ़ेद चीते की तरह,

    पाठ्यक्रम की तरह, बदबू और संविधान की तरह।

    वे अभिभावक थे,

    मेरी पकड़ से बाहर—क्रूर परजीवी,

    उनके लिए मैं बिलकुल निहत्था था

    क्योंकि शब्दों से उनका कुछ नहीं बिगड़ता है

    जब तक कि उनके पास सात सेंटीमीटर लंबी गोलियाँ हैं

    —रायफ़लों में तनी-पड़ी।

    वे इन बच्चों को बिस्तरों से उठाकर

    सीधे बारूदख़ाने तक ले जाएँगे।

    वे हर तरह की कोशिश करेंगे

    कि इन बच्चों से मेरी जान-पहचान हो

    क्योंकि मेरी मुलाक़ात उनके बारूदख़ाने में आग की तरह घुसेगी।

    मैं गहरे जल की आवाज़-सा उतर गया।

    बाहर हवा में, सड़क पर

    जहाँ अचानक मुझे फ़ायर स्टेशन के ड्राइवरों ने पकड़ लिया और पूछा—

    आख़िर इस तरह अक्षरों का भविष्य क्या होगा?

    आख़िर कब तक हम लोगों को दौड़ते हुए दमकलों के सहारे याद किया जाता रहेगा?

    उधर युवा डोमों ने इस बात पर हड़ताल की

    कि अब हम श्मशान में अकाल-मृत्यु के मुर्दों को

    सिर्फ़ जलाएँगे ही नहीं

    बल्कि उन मुर्दों के घर तक जाएँगे।

    अक्सर कविता लिखते हुए मेरे घुटनों से

    किसी अज्ञात समुद्र-यात्री की नाव टकरा जाती है

    और फिर एक नए देश की खोज शुरू हो जाती है—

    उस देश का नाम वियतनाम ही हो यह कोई ज़रूरी नहीं

    उस देश का नाम बाढ़ में बह गए मेरे पिता का नाम भी हो सकता है,

    मेरे गाँव का नाम भी हो सकता है

    मैं जिस खलिहान में अब तक

    अपनी फ़सलों, अपनी पंक्तियों को नीलाम करता आया हूँ

    उसके नाम पर भी यह नाम हो सकता है।

    क्यों पूछा था एक सवाल मेरे पुराने पड़ोसी ने—

    मैं एक भूमिहीन किसान हूँ,

    क्या मैं कविता को छू सकता हूँ?

    अबरख़ की खान में लहू जलता है जिन युवा स्तनों और बलिष्ठ कंधों का

    उन्हें अबरख़ ‘अबरख़’ की तरह

    जीवन में एक बार भी याद नहीं आता है

    क्यों हर बार आम ज़िंदगी के सवाल से

    कविता का सवाल पीछे छूट जाता है?

    इतिहास के भीतर आदिम युग से ही

    कविता के नाम पर जो जगहें ख़ाली कर ली जाती हैं—

    वहाँ इन दिनों चर्बी से भरे हुए डिब्बे ही अधिक जमा हो रहे हैं,

    एक गहरे नीले काँच के भीतर

    सुकांत की इक्कीस फ़ीट लंबी तड़पती हुई आँत

    निकाल कर रख दी गई है,

    किसी चिर विद्रोह की रीढ़ पैदा करने के लिए नहीं;

    बल्कि कविता के अजायबघर को

    पहले से और अजूबा बनाने के लिए।

    असफल, बूढ़ी प्रेमिकाओं की भीड़ इकट्ठी करने वाली

    महीन तंबाकू जैसी कविताओं के बीच

    भेड़ों की गंध से भरा मेरा गड़रिए जैसा चेहरा

    आप लोगों को बेहद अप्रत्याशित लगा होगा,

    उतना ही

    जितना साहू जैन के ग्ला‍स-टैंक में

    मछलियों की जगह तैरती हुई गजानन माधव मुक्तिबोध की लाश।

    बम विस्फोट में घिरने के बाद का चेहरा मेरी ही कविताओं में क्यों है?

    मैं क्यों नहीं लिख पाता हूँ वैसी कविता

    जैसी बच्चों की नींद होती है,

    खान होती है,

    पके हुए जामुन का रंग होता है,

    मैं वैसी कविता क्यों नहीं लिख पाता

    जैसी माँ के शरीर में नए पुआल की महक होती है,

    जैसी बाँस के जंगल में हिरन के पसीने की गंध होती है,

    जैसे ख़रगोश के कान होते हैं,

    जैसे ग्रीष्म के बीहड़ एकांत में

    नीले जल-पक्षियों का मिथुन होता है,

    जैसे समुद्री खोहों में लेटा हुआ खारा कत्थईपन होता है,

    मैं वैसी कविता क्यों नहीं लिख पाता

    जैसी हज़ारों फ़ीट की ऊँचाई से गिरनेवाले झरने की पीठ होती है?

    हाथी के पैरों के निशान जैसे गंभीर अक्षरों में

    जो कविता दीवारों पर लिखी होती है

    कई लाख हलों के ऊपर खुदी हुई है जो

    कई लाख मज़दूरों के टिफ़िन कैरियर में

    ठंडी, कमज़ोर रोटी की तरह लेटी हुई है जो कविता?

    एक मरे हुए भालू से लड़ती रहीं उनकी कविताएँ

    कविता को घुड़दौड़ की जगह बनाने वाले उन सट्टेबाज़ों की

    बाज़ी को तोड़ सकता है वही

    जिसे आप मामूली आदमी कहते है;

    क्योंकि वह किसी भी देश के झंडे से बड़ा है।

    इस बात को वह महसूस करने लगा है,

    महसूस करने लगा है वह

    अपनी पीठ पर लिखे गए सैकड़ों उपन्यासों,

    अपने हाथों से खोदी गई नहरों और सड़कों को

    कविता की एक महान संभावना है यह

    कि वह मामूली आदमी अपनी कृतियों को महसूस करने लगा है—

    अपनी टाँग पर टिके महानगरों और

    अपनी कमर पर टिकी हुई राजधानियों को

    महसूस करने लगा है वह।

    धीरे-धीरे उसका चेहरा बदल रहा है,

    हल के चमचमाते हुए फाल की तरह पंजों को

    बीज, पानी और ज़मीन के सही रिश्तों को

    वह महसूस करने लगा है।

    कविता का अर्थ विस्तार करते हुए

    वह जासूसी कुत्तों की तरह शब्दों को खुला छोड़ देता है,

    एक छिटकते हुए क्षण के भीतर देख लेता है वह

    ज़ंजीर का अकेलापन,

    वह जान चुका है—

    क्यों एक आदिवासी बच्चा घूरता है अक्षर,

    लिपि से भी डरते हुए,

    इतिहास की सबसे घिनौनी किताब का राज़ खोलते हुए।

    स्रोत :
    • पुस्तक : दुनिया रोज़ बनती है (पृष्ठ 30)
    • रचनाकार : आलोकधन्वा
    • प्रकाशन : राजकमल प्रकाशन
    • संस्करण : 2015

    यह पाठ नीचे दिए गये संग्रह में भी शामिल है

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    ‘हिन्दवी डिक्शनरी’ हिंदी और हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के शब्दों का व्यापक संग्रह है। इसमें अंगिका, अवधी, कन्नौजी, कुमाउँनी, गढ़वाली, बघेली, बज्जिका, बुंदेली, ब्रज, भोजपुरी, मगही, मैथिली और मालवी शामिल हैं। इस शब्दकोश में शब्दों के विस्तृत अर्थ, पर्यायवाची, विलोम, कहावतें और मुहावरे उपलब्ध हैं।

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

    पास यहाँ से प्राप्त कीजिए