Font by Mehr Nastaliq Web

लकड़ी का रावण

lakDii ka raava.n

गजानन माधव मुक्तिबोध

गजानन माधव मुक्तिबोध

लकड़ी का रावण

गजानन माधव मुक्तिबोध

और अधिकगजानन माधव मुक्तिबोध

    दीखता

    त्रिकोण इस पर्वत-शिखर से

    अनाम, अरूप और अनाकार

    असीम एक कुहरा,

    भस्मीला अंधकार

    फैला है कटे-पिटे पहाड़ी प्रसारों पर;

    लटकती हैं मटमैली

    ऊँची-ऊँची लहरें

    मैदानों पर सभी ओर

    लेकिन उस कुहरे से बहुत दूर

    ऊपर उठ

    पर्वतीय ऊर्ध्वमुखी नोक एक

    मुक्त और समुत्तुंग!!

    उस शैल-शिखर पर

    खड़ा हुआ दीखता है एक द्यौ: पिता भव्य

    निःसंग

    ध्यान-मग्न ब्रह्म...

    मैं ही वह विराट् पुरुष हूँ

    सर्व-तन्त्र, स्वतन्त्र, सत्-चित्!

    मेरे इन अनाकार कंधों पर विराजमान

    खड़ा है सुनील

    शून्य

    रवि-चंद्र-तारा-द्युति-मंडलों के परे तक।

    दोनों हम

    अर्थात्

    मैं शून्य

    देख रहे...दूर...दूर...दूर तक

    फैला हुआ

    मटमैली जड़ीभूत परतों का

    लहरीला कंबल ओर-छोर-हीन

    रहा ढाँक

    कंदरा-गुहाओं को, तालों को

    वृक्षों के मैदानी दृश्यों के प्रसार को

    अकस्मात्

    दोनों हम

    मैं वह शून्य

    देखते कि कंबल की कुहरीली लहरें

    हिल रही, मुड़ रही!!

    क्या यह सच,

    कंबल के भीतर है कोई जो

    करवट बदलता-सा लग रहा?

    आंदोलन?

    नहीं, नहीं मेरी ही आँखों का भ्रम है

    फिर भी उस आर-पार फैले हुए

    कुहरे में लहरीला असंयम!!

    हाय! हाय!

    क्या है यह!! मेरी ही गहरी उसाँस में

    कौन-सा है नया भाव?

    क्रमशः

    कुहरे की लहरीली सलवटें

    मुड़ रही, जुड़ रही,

    आपस में गुँथ रही!!

    क्या है यह!!

    यर क्या मज़ाक़ है,

    अरूप अनाम इस

    कुहरे की लहरों से अगनित

    कइ आकृति-रूप

    बन रहे, बनते-से दीखते!!

    कुहरीले भाफ भरे चहरे

    अशंक, असंख्य उग्र...

    अजीब है,

    अजीबोग़रीब है

    घटना का मोड़ यह।

    अचानक

    भीतर के अपने से गिरा कुछ,

    खसा कुछ,

    नसें ढीली पड़ रही

    कमज़ोरी बढ़ रही; सहसा

    आतंकित हम सब

    अभी तक

    समुत्तुंग शिखरों पर रहकर

    सुरक्षित हम थे

    जीवन की प्रकाशित कीर्ति के क्रम थे,

    अहं-हुंकृति के ही... यम-नियम थे,

    अब क्या हुआ यह

    दुःसह!!

    सामने हमारे

    घनीभूत कुहरे के लक्ष-मुख

    लक्ष-वक्ष, शत-लक्ष-बाहु ये रूप, अरे

    लगते हैं घोरतर

    जी नहीं,

    वे सिर्फ़ कुहरा ही नहीं हैं,

    काले-काले पत्थर

    काले-काले लोहे के लगते हैं वे लोग।

    हाय, हाय, कुहरे की घनीभूत प्रतिमा या

    भरमाया मेरा मन,

    उनके वे स्थूल हाथ

    मनमाने बलशाली

    लगते हैं ख़तरनाक;

    जाने-पहचाने-से लगते हैं मुख वे।

    डरता हूँ,

    उनमें से कोई, हाय

    सहसा चढ़ जाए

    उत्तुंग शिखर की सर्वोच्च स्थिति पर,

    पत्थर लोहे के रंग का यह कुहरा!

    बढ़ जाएँ

    छा जाएँ

    मेरी इस अद्वितीय

    सत्ता के शिखरों पर स्वर्णाभ,

    हमला कर बैठे ख़तरनाक

    कुहरे के जनतंत्री

    वानर ये, नर ये!!

    समुदाय, भीड़

    डार्क मासेज़ ये मॉब हैं,

    हलचलें गड़बड़,

    नीचे थे तब तक

    फ़ासलों में खोए हुए कहीं दूर, पार थे;

    कुहरे के घने-घने श्याम प्रसार थे।

    अब ये लंगूर हैं

    हाय हाय

    शिखरस्थ मुझको ये छू जाएँ!!

    आसमानी शमशीरो, बिजलियो,

    मेरी इन भुजाओं में बन जाओ

    ब्रह्म-शक्ति!

    पुच्छल ताराओ,

    टूट पड़ो बरसो

    कुहरे के रंग वाले वानरों के चहरे

    विकृत, असभ्य और भ्रष्ट हैं...

    प्रहार करो उन पर,

    कर डालो संहार!!

    अरे, अरे !

    नभचुंबी शिखरों पर हमारे

    बढ़ते ही जा रहे

    जा रहे चढ़ते

    हाय, हाय,

    सब ओर से घिरा हूँ।

    सब तरफ़ अकेला,

    शिखर पर खड़ा हूँ।

    लक्ष-मुख दानव-सा, लक्ष-हस्त देव-सा।

    परंतु, यह क्या

    आत्म-प्रतीति भी धोखा ही दे रही!!

    स्वयं को ही लगता हूँ

    बाँस के कागज़ के पुट्ठे के बने हुए

    महाकाय रावण-सा हास्यप्रद

    भयंकर!!

    हाय, हाय,

    उग्रतर हो रहा चेहरों का समुदाय

    और कि भाग नहीं पाता मैं

    हिल नहीं पाता हूँ

    मैं मन्त्र-कीलि-सा, भूमि में गड़ा-सा,

    जड़ खड़ा हूँ

    अब गिरा, तब गिरा

    इसी पल कि उस पल...

    स्रोत :
    • पुस्तक : प्रतिनिधि कविताएँ (पृष्ठ 172)
    • संपादक : अशोक वाजपेयी
    • रचनाकार : गजानन माधव मुक्तिबोध
    • प्रकाशन : राजकमल प्रकाशन
    • संस्करण : 1984

    संबंधित विषय

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    ‘हिन्दवी डिक्शनरी’ हिंदी और हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के शब्दों का व्यापक संग्रह है। इसमें अंगिका, अवधी, कन्नौजी, कुमाउँनी, गढ़वाली, बघेली, बज्जिका, बुंदेली, ब्रज, भोजपुरी, मगही, मैथिली और मालवी शामिल हैं। इस शब्दकोश में शब्दों के विस्तृत अर्थ, पर्यायवाची, विलोम, कहावतें और मुहावरे उपलब्ध हैं।

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

    टिकट ख़रीदिए