Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

अंतर्

अंतर् का हिंदी अर्थ

  • बीच में, विशेष-(क) इसका प्रयोग केवल यौगिक पद बनाने के समय (उपसर्ग या विशेषण के रूप में) उनके आरम्भ में होता है, जैसे-अन्तर्योति, अंतर्दशा, अंतर्वर्ग आदि, (ख) संस्कृत व्याकरण के नियमों के अनुसार कुछ अवस्थाओं में इसका रूप अंतः या अंतस् भी हो जाता है, जैसे अंतःपुर, अंतस्सलिला आदि, (ग) कुछ लोग इसका प्रयोग भूल से उस ' अंतर ' की तरह और उसी के अर्थ में कर जाते हैं, जो अँगरेजी ' इन्टर ' के ध्वनि-साम्य के आधार पर इधर कुछ दिनों से हिन्दी में चल पड़ा है, जैसे-अंजिला, अंतर्राष्ट्रीय, पर इनके अधिक संगत रूप अंतर-जिला और अंतर-राष्ट्रीय होने चाहिए
  • भीतरी भाग में अन्दर
  • दे. अन्तः, 2. पारस्परिक

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'अंतर्' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।