छप्पय
रोला और उल्लाला, दो छंदों से बना हुआ छह पंक्तियों का मिश्रित छंद। प्रथम चार पंक्तियों में 24-24 मात्राएँ (11-13 पर ठहराव) तथा अंतिम दोनों पंक्तियों में 28-28 (कहीं-कहीं 26-26) मात्राएँ। 15-13 मात्राओं पर (यति) ठहराव।
भक्तिकालीन कवि और गद्यकार। हिंदी की पहली आत्मकथा 'अर्द्धकथानक' के लिए स्मरणीय।
अकबर के दरबारी कवि। भक्ति और नीति संबंधी कविताओं के लिए स्मरणीय।
रीतिकाल के सरस-सहृदय आचार्य कवि। कविता की विषयवस्तु भक्ति और रीति। रीतिग्रंथ परंपरा में काव्य-दोषों के वर्णन के लिए समादृत नाम।
भक्त, कथावाचक और मानस-व्याख्याकार के रूप में प्रसिद्ध रीतिकालीन कवि। 'कवित्त रामायण' के रचनाकार।