विश्व पुस्तक मेला आज से...
हिन्दवी डेस्क
10 जनवरी 2026
विश्व का सबसे बड़ा पुस्तक आयोजन—नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (NDWBF)—अपने 53वें संस्करण के साथ आज से शुरू हो रहा है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी), भारत, शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 का आयोजन 10 से 18 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा। पुस्तक मेले में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है, साथ ही सह-आयोजक के रूप में भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) भी इस महोत्सव का हिस्सा है।
नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले में 35 से अधिक देशों के एक हज़ार से ज़्यादा प्रकाशक भाग ले रहे हैं। 600 से अधिक आयोजनों में एक हज़ार से ज़्यादा वक्ताओं की सहभागिता होगी और 20 लाख से अधिक पाठकों व आगंतुकों के शामिल होने की संभावना है।
मेले का उद्घाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। इस अवसर पर क़तर और स्पेन के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति रहेगी।
कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा, “हमने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए हैं और अपनी सशस्त्र सेनाओं को नमन करते हुए इस बार के पुस्तक मेले की थीम ‘भारतीय सैन्य इतिहास : शौर्य एवं प्रज्ञा@75’ रखी गई है। स्वतंत्रता के बाद से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के साहस, बलिदान और राष्ट्र-निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति यह श्रद्धांजलि है। पहली बार पुस्तक मेला में प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क रखा गया है, जो राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के पुस्तकों और ज्ञान को सभी के लिए सुलभ बनाने के सिद्धांत को सुदृढ़ करता है।”
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक ने कहा, “हम पुस्तकों के साथ नए साल की शुरुआत कर रहे हैं। इस बार इसका स्वरूप उल्लेखनीय रूप से विशाल है। इसमें ज़्यादा से ज़्यादा लोग शामिल हों, युवाओं—जिन्हें हम जेन ज़ी कहते हैं—को किताबों से जोड़ने के लिए मेले में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। पुस्तक मेले के अंदर होने वाली किसी भी गतिविधि के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हम साहित्य, संस्कृति और पुस्तकों का उत्सव मनाने के लिए सभी को आमंत्रित कर रहे हैं।”
पत्रकार वार्ता का मंच साझा कर रहे भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) के आईटीएस, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रेमजीत लाल ने कहा “पुस्तक मेला भारत की दो पीढ़ियों को जोड़ने का काम करेगा। पुरानी पीढ़ी के लिए यह पुरानी स्मृतियों को याद करने का मौक़ा देगा, वहीं नई पीढ़ी के लिए यह इतने बड़े पैमाने पर पुस्तकों से जुड़ने का एक नया अवसर प्रदान करेगा।”
विश्व पुस्तक मेला 2026 की थीम : ‘भारतीय सैन्य इतिहास : शौर्य एवं प्रज्ञा@75’
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 का केंद्रीय आकर्षण थीम पवेलियन होगा, जिसका शीर्षक है—‘भारतीय सैन्य इतिहास: शौर्य एवं प्रज्ञा@75’। स्वतंत्रता के बाद से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के साहस, बलिदान और राष्ट्र-निर्माण में उनकी भूमिका को सम्मानित करते हुए एक हज़ार वर्ग मीटर का एक ख़ास मंडप तैयार किया गया है। इसे 360 डिग्री के अनुभव के रूप में डिज़ाइन किया गया है। इस मंडप में पाँच सौ से अधिक पुस्तकें, चयनित प्रदर्शनी, पोस्टर, डॉक्यूमेंट्री और इंस्टॉलेशन प्रदर्शित किए जाएँगे। मुख्य आकर्षणों में अर्जुन टैंक, आईएनएस विक्रांत और एलसीए तेजस की प्रतिकृतियाँ, 21 परमवीर चक्र विजेताओं को श्रद्धांजलि तथा बड़गाम 1947 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक के प्रमुख युद्धों और सैन्य अभियानों पर सत्र शामिल रहेंगे।
सौ से अधिक थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जिनमें समूह चर्चाएँ, पुस्तक विमोचन और रक्षा विशेषज्ञों, लेखकों तथा युद्ध-वीरों द्वारा व्याख्यान शामिल होंगे। इनमें जनरल वी.के. सिंह, लेफ़्टिनेंट जनरल सतीश दुआ, कर्नल एस.सी. त्यागी, कैप्टन सुनैना सिंह, एयर मार्शल विक्रम सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), स्क्वाड्रन लीडर राणा टी.एस. छिन्ना, एमबीई (सेवानिवृत्त), निदेशक, यूएसआई-सीएमएचसीएस, मेजर जनरल इयान कार्डोज़ो, एवीएसएम, एसएम (सेवानिवृत्त), एयर मार्शल नारायण मेनन, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) सहित विशेष व्यक्ति शामिल होंगे। युवाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नायकों, देशभक्ति एवं समर्पण की कहानियाँ प्रदर्शित की जाएँगी। इसके साथ ही, मेले में वंदे मातरम् के 150 वर्ष और सरदार वल्लभभाई पटेल @150 के जीवन और योगदान को समर्पित विशेष प्रदर्शनियाँ भी प्रस्तुत की जाएँगी।
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त भागीदारी देखने को मिलेगी, जिसमें क़तर सम्मानित अतिथि देश और स्पेन फ़ोकस देश के रूप में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, रूस, जापान, पोलैंड, फ़्रांस, अबू धाबी, ईरान, कज़ाख़स्तान, हंगरी, चिली सहित कई अन्य देशों के प्रकाशक, लेखक और सांस्कृतिक संस्थान पुस्तक विमोचन, बहुभाषी कविता संध्याएँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, बाल साहित्य सत्र तथा एआई, गेमिंग, प्रवासन और विरासत जैसे विषयों पर चर्चाओं के माध्यम से भाग लेंगे।
पहली बार, लेखकों, प्रकाशकों और चित्रकारों सहित जापान से 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 में आयोजित इंडिया-जापान पब्लिशर्स मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में भाग लेगा। इसके साथ ही रीडिंग इंडिया संवाद 2026 शीर्षक से दो दिवसीय राष्ट्रीय नेतृत्व संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नीति-निर्माताओं और शिक्षा क्षेत्र के नेताओं को एक साथ लाया जाएगा, ताकि एनईपी 2020 और विकसित भारत @2047 के अनुरूप एक समावेशी, भविष्य के लिए तैयार रीडिंग इकोसिस्टम के निर्माण हेतु पढ़ने को राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में आगे बढ़ाया जा सके।
लाइपज़िग बुक फ़ेयर, बोलोनिया चिल्ड्रन्स बुक फ़ेयर, सियोल इंटरनेशनल बुक फ़ेयर, ट्यूयाप फ़ेयर्स एंड एग्ज़ीबिशन्स (तुर्किये), फ़्रैंकफर्टर बुख़मेस्से, बुक वर्ल्ड प्राग (चेक गणराज्य), गोथेनबर्ग बुक फ़ेयर (स्वीडन) सहित 10 अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलों के निदेशक पहली बार एनडी डब्ल्यूबीएफ 2026 में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, एनबीटी ने भारतीय पुस्तकों के विदेशी भाषाओं में अनुवाद को प्रोत्साहित करने हेतु आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (एनबीटी-एफएपी) की शुरुआत पुस्तक मेले के अवसर पर की है।
मेले में फ़ेस्टिवल ऑफ़ फ़ेस्टिवल्स के अंतर्गत लेखकों, वक्ताओं और सेलेब्रिटीज की प्रभावशाली शृंखला देखने को मिलेगी। इनमें पीयूष मिश्रा, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, कैलाश सत्यार्थी, राहुल भट्टाचार्य, रिकी केज, जया किशोरी, दुर्जॉय दत्ता, हंसा योगेंद्र, शुभांशु शुक्ला, शांतनु गुप्ता, ल्यूक कुटिन्हो, दीप हलदर, नितिन सेठ और शालिनी पासी सहित कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं। मेले की शामें रिकी केज, मांगनियार्स, रेख़्ता फ़ाउंडेशन के कवियों तथा भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के बैंड्स की प्रस्तुतियों से सजी रहेंगी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी दर्शक आनंद ले पाएँगे।
बच्चों और परिवारों के लिए, ‘बाल मंडपम’ किड्ज एक्सप्रेस (हॉल 6) में कथावाचन, थिएटर, क्विज़, कला एवं शिल्प, वैदिक गणित, पुस्तक डिज़ाइनिंग कार्यशालाएँ, बाल लेखकों से संवाद तथा रचनात्मकता के लिए समर्पित विशेष कोना तैयार किया गया है।
राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय (ReP) डिजिटल कियोस्क और क्यूआर कोड-बेस्ड डाउनलोड के माध्यम से 6,000 से अधिक ई-पुस्तकों का नि:शुल्क प्रदर्शन करेगा, जिससे विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों में पठन तक समावेशी पहुँच को बढ़ावा मिल सके।
हॉल के आकर्षण :
हॉल 2 : भारतीय भाषाओं के प्रकाशक एवं लेखक मंच
हॉल 3 : भारतीय भाषा प्रकाशक और न्यू दिल्ली राइट्स टेबल
हॉल 4 : गेस्ट ऑफ़ ऑनर कंट्री, फ़ोकस कंट्री और अंतरराष्ट्रीय मंडप
हॉल 5 : थीम पवेलियन, ऑथर्स कॉर्नर और सामान्य/व्यावसायिक प्रकाशक
हॉल 6 : बाल मंडपम और शैक्षिक, मानविकी एवं आध्यात्मिक पुस्तकें
एम्फ़ीथिएटर-I : सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसके विस्तृत स्वरूप, विविधता और निःशुल्क प्रवेश के साथ, नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 एक महत्त्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम साबित होने का वादा करता है, जो पुस्तकों, विचारों और संवाद का उत्सव मनाते हुए भारत में बढ़ती पठन-संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट