जामिया से हो रही है दिल्ली में ‘हिन्दवी कैंपस कविता’ की शुरुआत
हिन्दवी डेस्क
16 अक्तूबर 2024

‘हिन्दवी उत्सव’ के साथ-साथ हिन्दवी कैंपस कविता भी ‘हिन्दवी’ का एक विशेष आयोजन है—इसके माध्यम से देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर वहाँ के छात्रों को साहित्य-सृजन के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। हिंदी-संसार की अभी-अभी की नई पीढ़ी को—हिंदी के श्रेष्ठ कवियों के मार्गदर्शन में रचनात्मकता से अवगत कराने में यह आयोजन अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। इस आयोजन की शुरुआत ‘हिन्दवी’ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग) के साथ वर्ष 2022 में सितंबर महीने में की थी। इस सिलसिले में आगे—
• शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देहरादून
• केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, बठिंडा
• हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
• केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़
• बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ
• अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
• एनसीईआरटी, भोपाल
• राम लखन सिंह यादव कॉलेज, राँची
• वी.एस.एस.डी. कॉलेज, कानपुर
• देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
• विश्व-भारती, शांतिनिकेतन, बोलपुर
• महादेवी वर्मा सृजन पीठ, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल
के साथ मिलकर अब तक हिन्दवी कैंपस कविता के 13 सफल आयोजन हो चुके हैं।
इस कड़ी में अगला आयोजन आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया (नई दिल्ली) के लिटरेरी क्लब के साथ हो रहा है। दिल्ली में हिन्दवी कविता कैंपस का यह पहला आयोजन है। इसमें साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित कवि अनामिका, सुप्रसिद्ध कवि लीलाधर मंडलोई और सुपरिचित कवि लीना मल्होत्रा राव कविता-पाठ के लिए आमंत्रित हैं। दो सत्रों के इस कार्यक्रम में कैंपस के विद्यार्थियों को आमंत्रित कवियों से जुड़ने और उनके सम्मुख अपनी कविताएँ सुनाने का अवसर प्राप्त होगा। आमंत्रित कवि बतौर निर्णायक न सिर्फ़ इन विद्यार्थी-कवियों की कविताओं पर बात करेंगें, बल्कि इनमें से श्रेष्ठ तीन कवियों को पुरस्कृत भी करेंगे।
और अधिक जानकारी के लिए यह पोस्टर देख सकते हैं :
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
22 फरवरी 2025
प्लेटो ने कहा है : संघर्ष के बिना कुछ भी सुंदर नहीं है
• दयालु बनो, क्योंकि तुम जिससे भी मिलोगे वह एक कठिन लड़ाई लड़ रहा है। • केवल मरे हुए लोगों ने ही युद्ध का अंत देखा है। • शासन करने से इनकार करने का सबसे बड़ा दंड अपने से कमतर किसी व्यक्ति द्वार
23 फरवरी 2025
रविवासरीय : 3.0 : ‘जो पेड़ सड़कों पर हैं, वे कभी भी कट सकते हैं’
• मैंने Meta AI से पूछा : भगदड़ क्या है? मुझे उत्तर प्राप्त हुआ : भगदड़ एक ऐसी स्थिति है, जब एक समूह में लोग अचानक और अनियंत्रित तरीक़े से भागने लगते हैं—अक्सर किसी ख़तरे या डर के कारण। यह अक्सर
07 फरवरी 2025
कभी न लौटने के लिए जाना
6 अगस्त 2017 की शाम थी। मैं एमए में एडमिशन लेने के बाद एक शाम आपसे मिलने आपके घर पहुँचा था। अस्ल में मैं और पापा, एक ममेरे भाई (सुधाकर उपाध्याय) से मिलने के लिए वहाँ गए थे जो उन दिनों आपके साथ रहा कर
25 फरवरी 2025
आजकल पत्नी को निहार रहा हूँ
आजकल पत्नी को निहार रहा हूँ, सच पूछिए तो अपनी किस्मत सँवार रहा हूँ। हुआ यूँ कि रिटायरमेंट के कुछ माह पहले से ही सहकर्मीगण आकर पूछने लगे—“रिटायरमेंट के बाद क्या प्लान है चतुर्वेदी जी?” “अभी तक
31 जनवरी 2025
शैलेंद्र और साहिर : जाने क्या बात थी...
शैलेंद्र और साहिर लुधियानवी—हिंदी सिनेमा के दो ऐसे नाम, जिनकी लेखनी ने फ़िल्मी गीतों को साहित्यिक ऊँचाइयों पर पहुँचाया। उनकी क़लम से निकले अल्फ़ाज़ सिर्फ़ गीत नहीं, बल्कि ज़िंदगी का फ़लसफ़ा और समाज क