Font by Mehr Nastaliq Web

जामिया से हो रही है दिल्ली में ‘हिन्दवी कैंपस कविता’ की शुरुआत

‘हिन्दवी उत्सव’ के साथ-साथ हिन्दवी कैंपस कविता भी ‘हिन्दवी’ का एक विशेष आयोजन है—इसके माध्यम से देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर वहाँ के छात्रों को साहित्य-सृजन के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। हिंदी-संसार की अभी-अभी की नई पीढ़ी को—हिंदी के श्रेष्ठ कवियों के मार्गदर्शन में रचनात्मकता से अवगत कराने में यह आयोजन अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। इस आयोजन की शुरुआत ‘हिन्दवी’ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग) के साथ वर्ष 2022 में सितंबर महीने में की थी। इस सिलसिले में आगे—

• शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देहरादून 
• केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, बठिंडा 
• हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद 
• केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़ 
• बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ 
• अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ 
• एनसीईआरटी, भोपाल
• राम लखन सिंह यादव कॉलेज, राँची 
• वी.एस.एस.डी. कॉलेज, कानपुर
• देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर 
• विश्व-भारती, शांतिनिकेतन, बोलपुर 
• महादेवी वर्मा सृजन पीठ, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल 

के साथ मिलकर अब तक हिन्दवी कैंपस कविता के 13 सफल आयोजन हो चुके हैं। 

इस कड़ी में अगला आयोजन आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया (नई दिल्ली) के लिटरेरी क्लब के साथ हो रहा है। दिल्ली में हिन्दवी कविता कैंपस का यह पहला आयोजन है। इसमें साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित कवि अनामिका, सुप्रसिद्ध कवि लीलाधर मंडलोई और सुपरिचित कवि लीना मल्होत्रा राव कविता-पाठ के लिए आमंत्रित हैं। दो सत्रों के इस कार्यक्रम में कैंपस के विद्यार्थियों को आमंत्रित कवियों से जुड़ने और उनके सम्मुख अपनी कविताएँ सुनाने का अवसर प्राप्त होगा। आमंत्रित कवि बतौर निर्णायक न सिर्फ़ इन विद्यार्थी-कवियों की कविताओं पर बात करेंगें, बल्कि इनमें से श्रेष्ठ तीन कवियों को पुरस्कृत भी करेंगे। 

और अधिक जानकारी के लिए यह पोस्टर देख सकते हैं :

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 जुलाई 2025

तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति

28 जुलाई 2025

तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति

इन दिनों साहित्य की दुनिया किसी मेले की तरह लगती है—शब्दों का मेला नहीं, विवादों और आक्षेपों का मेला। सोशल मीडिया की स्क्रॉलिंग करते हुए रोज़ किसी न किसी ‘साहित्यिक’ विवाद से साबका पड़ता है। लोग द

31 जुलाई 2025

सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते

31 जुलाई 2025

सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते

इन दिनों जीवन कुछ यूँ हो चला है कि दुनिया-जहान में क्या चल रहा है, इसकी सूचना सर्वप्रथम मुझे फ़ेसबुक देता है (और इसके लिए मैं मार्क ज़ुकरबर्ग या सिलिकॉन वैली में बैठे तमाम तकनीकी कीड़ों का क़तई कृतज्

13 जुलाई 2025

बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है

13 जुलाई 2025

बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है

• संभवतः संसार की सारी परंपराओं के रूपक-संसार में नाविक और चरवाहे की व्याप्ति बहुत अधिक है। गीति-काव्यों, नाटकों और दार्शनिक चर्चाओं में इन्हें महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।  आधुनिक समाज-विज्ञान

08 जुलाई 2025

काँदनागीत : आँसुओं का गीत

08 जुलाई 2025

काँदनागीत : आँसुओं का गीत

“स्त्रियों की बात सुनने का समय किसके पास है? स्त्रियाँ भी स्त्रियों की बात नहीं सुनना चाहतीं—ख़ासकर तब, जब वह उनके दुख-दर्द का बयान हो!” मैंने उनकी आँखों की ओर देखा। उनमें गहरा, काला अँधेरा जमा था,

06 जुलाई 2025

कवियों के क़िस्से वाया AI

06 जुलाई 2025

कवियों के क़िस्से वाया AI

साहित्य सम्मेलन का छोटा-सा हॉल खचाखच भरा हुआ था। मंच पर हिंदी साहित्य के दो दिग्गज विराजमान थे—सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और तत्कालीन नई पीढ़ी के लेखक निर्मल वर्मा। सामने बैठे श्रोताओं की आँखों में चमक

बेला लेटेस्ट