22 दिसम्बर 1942 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे प्रियंवद 'प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति' में परास्नातक हैं। 'भारत विभाजन की अन्तः कथा', 'भारतीय राजनीति के दो आख्यान', 'पाँच जीवनियाँ' और 'इकतारा बोले' इतिहास लेखन की उनकी चर्चित कृतियाँ हैं। 'छुट्टी के दिन का कोरस', 'एक अपवित्र पेड़' और 'परछाई नाच' उनके प्रमुख कथा-संग्रह हैं। प्रियंवद हिंदी के अनूठे कथाकार हैं, लेखन के साथ-साथ वह प्रतिष्ठित पत्रिका 'अकार' का कई वर्षों से नियमित संपादन और प्रकाशन भी कर रहे हैं।