कसक
साइमन ने अपनी पत्नी के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया, यह बात अब तक पड़ोसियों के गले नहीं उतर रही थी, सभी पड़ोसियों के लिए यह आश्चर्यजनक था, आस-पड़ोस की सभी स्त्रियाँ उसे एक आदर्श पति मानती थीं और मिसेज़ साइमन भी एक पतिव्रता स्त्री थीं, दिन-रात खटती रहतीं।