कितने पैर?
बच्चे — सुप्रभात अध्यापिका जी!
अध्यापिका — सुप्रभात बच्चो! आज हम धरती पर रहने वाले जीवों के पैरों की संख्या की बात करेंगे। जीवों के पैरों की संख्या शून्य से लेकर कई सौ तक भी हो सकती है। अच्छा...कोई बता सकता है कि किस जीव के पैर नहीं होते?
श्याम — जी