यतींद्र मिश्र का परिचय
जन्म : 12/04/1977 | अयोध्या, उत्तर प्रदेश
यतींद्र मिश्र का जन्म सन् 12 मई 1977 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ। कलाओं में गहरी रुचि रखने वाले कवि, संपादक और संगीत अध्येता यतींद्र मिश्र के अब तक तीन कविता-संग्रह प्रकाशित हैं। 'अयोध्या तथा अन्य कविताएँ', 'यदा-कदा', 'ड्योढ़ी पर आलाप'। इसके अतिरिक्त उन्होंने शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी के जीवन और संगीत साधना पर एक ‘गिरिजा’ नामक पुस्तक भी लिखी है। उन्होंने रीतिकाल के अंतिम प्रतिनिधि कवि द्विजदेव की ग्रंथावली का सन् 2000 में सह-संपादन किया। उन्होंने कुँवर नारायण पर आधारित दो पुस्तकों और 'स्पिक मैके' के लिए विरासत 2001 के कार्यक्रम के लिए भी संपादन किया है।
लता मंगेशकर पर 'लता सुर गाथा' पुस्तक उनकी एक और चर्चित कृति है, जिसके लिए उन्हें 64वाँ राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। प्रदर्शनकारी कलाओं पर निबंधों की एक किताब ‘विस्मय का बखान’ तथा कन्नड़ शैव कवयित्री अक्क महादेवी के वचनों का हिंदी में पुनर्लेखन ‘भैरवी’ नाम से प्रकाशित हुआ है। फ़िल्म निर्देशक एवं गीतकार गुलज़ार की कविताओं एवं गीतों के चयन क्रमशः ‘यार जुलाहे’ तथा ‘मीलों से दिन’ नाम से संपादन किया हैं।