यंग शन शुन ताइवान की नवोदित चित्रकार और कवयित्री हैं। वे ताइपेई नगर की निवासी हैं और शिन चू स्थित नेशनल चिंग हुआ यूनिवर्सिटी में ‘कला एवं डिज़ाइन’ विषय की छात्रा हैं। कविताओं से उनका साक्षात्कार स्कूली जीवन में हुआ और वह प्रशंसित हुईं। चित्रकला के क्षेत्र में उनके कार्य ताइवान में अपनी पहचान बना रहे हैं, किंतु विशेष बात यह है कि उनकी कविताएँ उनकी मातृभाषा से भी पूर्व हिंदी में अनूदित होकर प्रकाशित हुई हैं।