विट्ठलदास मोदी के यात्रा वृत्तांत
शेक्सपीयर के गाँव में
इंग्लैंड में लोगों की घुमने की प्रवृत्ति इतनी प्रबल है कि लगता है, जैसे ये घूमने के पीछे पागल है। हर शनिवार को अपना घर छोड़कर ये सौ-पचास मील दूर अकेले, दुकेले या परिवार के साथ कहीं-न-कहीं भाग ही जाते हैं। साल में एक दो बार दो-दो तीन-तीन सप्ताह की यात्रा