ठहाके
हाथी — इस पृथ्वी पर मुझसे बलवान कोई जीव नहीं है।
चींटी — अच्छा! अगर इतने ही बलवान हो तो मेरे बिल में घुसकर दिखाओ।
लड़की (सहपाठी से) — वह कौन-सी कली है जो खिल नहीं सकती?
सहपाठी — आसान सी बात, छिपकली और क्या!
अमन हाथ से दाने फेंकने का अभिनय कर रहा।