Font by Mehr Nastaliq Web
Sheoraj Singh Bechain's Photo'

श्यौराज सिंह बेचैन

1960 | बदायूँ, उत्तर प्रदेश

सुपरिचित कवि-लेखक। दलित-संवेदना और सरोकारों के लिए उल्लेखनीय।

सुपरिचित कवि-लेखक। दलित-संवेदना और सरोकारों के लिए उल्लेखनीय।

श्यौराज सिंह बेचैन का परिचय

5 जनवरी 1960 को उत्तर प्रदेश के बदायूँ ज़िले के नंदरौली गाँव में जन्मे श्यौराज सिंह बेचैन के पिता चर्मकार का काम किया करते थे। अपने परिवेश, अपने वातावरण और अपने अनुभव से उन्होंने बचपन में ही कविताएँ लिखना शुरू कर दिया था। दिल्ली आने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई की। दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर श्यौराज सिंह बेचैन कहानियाँ और आत्मकथा लेखन भी किया है। उन्होंने दो दर्जन से अधिक किताबें लिखी हैं। 'मेरा बचपन मेरे कंधों पर', 'चमार की चाय', 'क्रौंच हूँ मैं', 'नई फसल', 'सामाजिक न्याय और दलित साहित्य' उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं। लेखन के साथ-साथ उन्होंने राजेंद्र यादव के साथ 'हंस' के प्रथम दलित विशेषांक का संपादन भी किया है।

Recitation