Font by Mehr Nastaliq Web
Samartha Vashishtha's Photo'

समर्थ वाशिष्ठ

1983 | पटियाला, पंजाब

नई पीढ़ी के कवि-लेखक और अनुवादक।

नई पीढ़ी के कवि-लेखक और अनुवादक।

समर्थ वाशिष्ठ का परिचय

जन्म : 10/06/1983 | पटियाला, पंजाब

समर्थ वाशिष्ठ का जन्म 1983 में एक साहित्यिक परिवार में हुआ। उनके दादा खुशीराम वशिष्ठ हरियाणा के ‘राज्य कवि’ की उपाधि से विभूषित थे और उनके पिता जितेंद्र वशिष्ठ भी एक सुपरिचित कवि थे। हिंदी के महत्त्वपूर्ण कवि और संस्मरणकार शैलेंद्र शैल उनके मामा हैं। 
वह हिंदी और अँग्रेज़ी दोनों भाषाओं में समान रूप से लेखन कर रहे हैं। उनकी अँग्रेज़ी कविताओं के दो संग्रह उनके युवपन में ही प्रकाशित हो चुके हैं, जबकि हिंदी कविताओं का संग्रह वर्ष 2017 में ‘सपने में पिया रानी’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ है। उनकी अँग्रेज़ी और हिंदी कविताओं का विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन हुआ है। 
मौलिक लेखन के अलावे उन्होंने अनुवाद में भी सक्रियता रखी है। इस क्रम में उन्होंने सौमित्र मोहन की प्रसिद्ध लंबी कविता लुक़मान अली के अँग्रेज़ी अनुवाद में सहयोग किया है और लंग्स्टन ह्यूज की कविताओं का हिंदी अनुवाद किया है। उन्होंने पाश, व्योमेश शुक्ल और असद ज़ैदी की हिंदी कविताओं के अँग्रेज़ी अनुवाद भी किए हैं।    

संबंधित टैग

Recitation

जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

टिकट ख़रीदिए