राकेश रेणु का परिचय
राकेश रेणु का जन्म 17 अगस्त 1963 को सीतामढ़ी, बिहार में हुआ। वह भारतीय सूचना सेवा से संबद्ध हैं और संप्रति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य-संस्कृति की पत्रिका ‘आजकल’ के वरिष्ठ संपादक हैं। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग के लिए शब्दावली विशेषज्ञ के रूप में भी कार्य किया है।
‘रोज़नामचा’ और ‘इसी से बचा जीवन’ उनके दो काव्य-संग्रह हैं। उन्होंने ‘समकालीन हिन्दी कहानियाँ’ और ‘समकालीन मैथिली साहित्य’ का संपादन तथा ‘यादों के झरोखे’ का संकलन-संपादन किया है। साहित्यिक लेखों का संकलन ‘प्रसंगवश’ और मीडिया समालोचन की किताब ‘मीडिया के सरोकार’ प्रकाश्य हैं। उन्होंने ‘रेणु के उपन्यास’ का भी संकलन और संपादन किया है। वह ‘योजना’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘रोज़गार समाचार’, ‘बाल-भारती’ जैसी पत्र-पत्रिकाओं के संपादन से संबद्ध रहे हैं।
वह साहित्य संस्कृति सम्मान से सम्मानित हैं।