ली मिन-युंग का परिचय
जन्म :काऊशुंग
1947 में दक्षिणी ताइवान के काओशुंग शहर में जन्मे ली मिन-युंग ताइवान के प्रतिष्ठित साहित्यकार हैं। वह वे न केवल एक संवेदनशील कवि और प्रखर आलोचक हैं, बल्कि सामाजिक प्रश्नों से भी गहराई से जुड़े रहे हैं। उनके अनेक कविता-संग्रह प्रकाशित हैं और उनकी रचनाओं का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद हुआ है। उन्होंने निबंध-लेखन में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।
उनकी कविताएँ ताइवान के इतिहास और वहाँ की सामाजिक-राजनीतिक चेतना से गहरन जुड़ाव रखती हैं। वह अपनी भूमि और समाज के विविध पहलुओं को बहुआयामी दृष्टिकोण से व्यक्त करते हैं। उनकी रचनाओं में बार-बार एक आहत आत्मा की पीड़ा उभरती है, लेकिन वहीं उस पीड़ा के उपचार की जिजीविषा और उम्मीद भी दिखाई देती है। उनकी कविता केवल व्यथा का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि उसके पार जाने की एक सृजनात्मक चेष्टा भी है।
ली मिन-युंग प्रमुख कविता-पत्रिका ‘ली पोएट्री’ के संपादक रह चुके हैं। उन्हें 'नेशनल आर्ट्स अवार्ड इन लिटरेचर', 'वू युंग-फू आलोचना सम्मान', 'वू चो-लिउ कविता सम्मान' और 'लाई हो साहित्य सम्मान' समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।