बालकृष्ण भट्ट के निबंध
कालचक्र का चक्कर
सच है—'अपना सोचा होत नहिं, प्रभु चेता तत्काल'— 'अहन्यहनि भूतानि गच्छन्ति यममन्दिरम्। शेषा जीवितूमिच्छन्ति किमश्चर्यमतः परम्॥' बराबर देख रहे हैं, आज यह गए, कल उनकी बारी आई, परसों उन्हें चिता पर सुला आये। पर जो बचे हुए है, उन्होंने यही मन में ठान रखा है
चंद्रोदय
अँधेरा पाख बीता, उजेला पाख आया। पश्चिम की ओर सूर्य डूबा और वक्राकार हँसिया की तरह उसी दिशा में चद्रमा दिखलाई पड़ा। मानो कर्कशा के समान पश्चिम दिशा सूर्य के प्रचंड ताप से दुखी हो क्रोध में आ इसी हँसिया को लेकर दौड़ रही है और सूर्य भयभीत हो पाताल में छिपने