बजरंग बिश्नोई का परिचय
जन्म : 01/07/1944 | जालौन, उत्तर प्रदेश
शिक्षा : एम. ए., कार्यक्षेत्र : उच्च शिक्षा योजना एवं प्रबंधन एवं हस्तनिर्मित काग़ज़ में शोध एवं विकास। रुचि-क्षेत्र : पेंटिंग एवं लेखन (कविता, कहानी, आलोचना एवं निबंध)। सभी महत्त्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं, जैसे : ‘धर्मयुग’, ‘ज्ञानोदय’, ‘कल्पना’, ‘लहर’, ‘माध्यम’, ‘नई धारा’, ‘समीक्षा’, ‘दस्तावेज़’, ‘समास’, ‘सदानीरा’ आदि में प्रकाशित होते रहे हैं। वर्ष 1967 में पहला कविता-संकलन प्रकाशित एवं प्रशंसित। वर्ष 1969 में ज्ञानोदय के श्रेष्ठ संचयन में सम्मिलित सबसे युवा कवि। बतौर चित्रकार भी 1962 से लगातार सक्रिय—(कला प्रदर्शनी एवं प्रकाशन)। अमूर्त अंकन में कैनवस के अलावा भी अन्य माध्यमों का प्रयोग। हस्तनिर्मित काग़ज़ की निर्माण प्रक्रिया में पहली बार विश्व पटल पर मशहूर पेंटर पाब्लो पिकासो व अन्य पेंटर्स की विभिन्न शैलियों को समाहित करके नए रूप व माध्यम प्रदान करने पर यूनेस्को द्वारा सम्मानित। विदेश में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व।