Font by Mehr Nastaliq Web

फराओ और बुद्ध

pharao aur buddh

दीपक जायसवाल

दीपक जायसवाल

फराओ और बुद्ध

दीपक जायसवाल

और अधिकदीपक जायसवाल

    मिस्र के फराओ

    अपने ऐश्वर्य को बनाए रखने के लिए

    मृत्यु के बाद की

    दुनिया के लिए भी

    सोना-चाँदी अपनी क़ब्रों में साथ ले गए

    दफ़नाए गए हज़ारों-हज़ार ग़ुलाम

    जीते-जी

    कि राजा जब अपनी क़ब्र में हो

    कि जब कभी इक रोज़

    फिर जी उठे तो

    उसके पैर धूल-धूसरित हों।

    ईसा पूर्व में ही

    कपिलवस्तु में भी एक राजा का राजपाट था

    इक रोज़ अकूत धन, राजपाट बीच जवानी में छोड़

    वह साधु हो गया

    बरसों-बरस भूखा-प्यासा भटकता रहा

    इस आस में कि

    दुनिया के लिए वह इक रोज़

    मुक्ति का रास्ता खोज निकालेगा

    कंदराओं, गुफा-गेहों, नदी-पहाड़ों

    जंगल-आश्रम-मठों में धूल फाँकता रहा

    हर एक ज्ञान के सोते में

    उसने अपने ज्ञान चक्षु डुबोए

    कि इक रोज़ दुनिया के अनंत हृदयों की

    असीम दुःख-पीड़ाओं को

    वह हर लेगा।

    उसने वीणा के तारों को कसा

    उसका मेरुदंड

    वीणा के तार हो गया

    पीपल के पेड़ के नीचे तप में बैठा सिद्धार्थ

    उसकी शोरों के साथ पाताल गया

    शाखाओं फुनगियों के साथ आसमान

    वह महान देवताओं से पूछना चाहता था

    दुनिया आपके रहते इतनी दुःखी

    दुःखों से भरी क्यों है?

    कि महान पिताओं के हृदय किस मिट्टी के बने हैं?

    बरसों-बरस देवताओं ने उसे ख़ाली हाथ लौटाया

    अंत में थक-हार

    अपनी शोरें-शाखाएँ आसमान-पाताल से समेट

    अपने अवचेतन मन में उतरता गया गहरा और गहरा

    उसे लगा पाताल की गहराइयों से भी

    गहरी जगह उसका मन है

    ज्यों-ज्यों गहरा उतरा सेमल का फूल होता गया

    बादल होता गया

    ख़ुद को ख़ाली करता गया

    उसकी चेतना ब्रह्मांड के हर

    तारे-ग्रह-उल्कापिंड का गुरुत्व

    महसूस कर सकती थी

    उसने अपना शरीर उन्हें सौंप दिया

    सारा भार तज दिया

    उसे लगा कि उसके भीतर

    किसी दीए की रोशनी छन रही है

    हल्की बारिश हो रही है

    छींटे उसके भीतर तक पहुँच रहे हैं

    पीपल के पत्तों की ही तरह थोड़ी-सी भी

    हवा से हिल जाने वाला उसका मन

    धीर-गंभीर-शांत पर्वत हो चला है

    वह हाथी-बरगद-चींटी-तेंदुआ-मछली

    सबकी चेतना के अविच्छिन्न प्रवाह में उतर सकता है

    कि उसकी धमनी-शिराओं में

    दुनिया का सारा दुःख-दर्द भरने-उतरने लगा

    कराह उठे बुद्ध अनंत हृदयों की पीड़ा से।

    मिस्र के फराओ ख़ुफ़ु ने जीते जी

    बीस बरस तक

    ख़ुद की क़ब्र बनवाई

    गिज़ा के पिरामिड

    चाबुक से

    हज़ारों-लाखों ग़ुलामों से

    उनके ख़ून से

    बीसों लाख ढाई हाथी वज़नी पत्थरों से।

    ये महान पिरामिड ऐसी जगह बनाए गए

    कि इन्हें इज़राइल के पहाड़ों से

    सुदूर चाँद की ज़मीन से भी देखा जा सकता था

    पिरामिड के बाहर पाषाण खंडों को

    इतनी कुशलता से तराशा और फिट किया गया

    कि जोड़ों में एक ब्लेड भी नहीं घुसाई जा सकती।

    सदियों तक बनी रहीं

    दुनिया की इन सबसे ऊँची इमारतों से

    फराहो ख़ुद को देवता घोषित करते रहे

    नील नदी में अपना वीर्य विसर्जित करते रहे

    वे इतने शक्तिशाली थे कि

    लाखों ग़ुलामों की गर्दन उनके पैरों तले रहती थी

    लेकिन दयालु राजा इसे दबाते कम थे

    फराओ जब राजपथ पर निकलते

    हज़ारों सैनिक साथ चलते

    ग़ुलाम घुटनों पर झुक जाते उनकी आँखें और भी

    दुनिया के सबसे सुंदर क़ीमती वस्त्रों को

    धारण करने वाले फराओ

    निर्वस्त्र ग़ुलामों पर शहद का लेप लगवाते

    मधुमक्खियाँ जब टूटती उनकी देह पर

    मंत्रमुग्ध हो उठते महान फराओ।

    जीने की भूख इतनी बढ़ती गई

    प्यास इतनी गहरी होती गई

    कि उनकी असीम तृष्णा ने

    मासूम बच्चों तक का ख़ून चखा

    उनकी अंतड़ियों में दाँत उग आए थे

    यदि वे इतना असंयमित भोजन नहीं करते

    तो संभव था कि वे ख़ुद की बनवाई गई

    सुंदर-सुडौल मूर्तियों की तरह थोड़ा-बहुत दिखते

    इसी देह को बचाए रखने के लिए

    फराओ ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी

    एक ऐसे लेप की खोज में

    जो उनकी लाशों को हज़ारों सालों तक

    सड़ने से बचा सके

    अपने अंगों को उन्होंने

    दुनिया के सबसे सुंदर मज़बूत जारों में रखवाया

    ताकि जब पुनर्जन्म हो वह अपनी देह पा लें

    वह अपनी आत्मा की अमरता की कामना में

    उसे सूरज की किरणों के साथ

    रा और ओसिरिस देवताओं को

    सौंप देना चाहते थे

    देवता सिर्फ़ उनके थे मंदिर सिर्फ़ उनका था

    चेहरे पर नक़ली दाढ़ी चिपका

    वे देवत्व को धारण करते थे

    हज़ारों-हज़ार पत्नियों के स्वामी

    अपनी वासनाओं से कभी अघाते नहीं थे

    तुच्छ मार्सुपियल चूहे महान फराओ से

    कम से कम एक गुण में समानता ज़रूर रखते थे

    प्रेम में डूबी स्त्रियों को ज़िंदा जलवा देते

    व्यभिचार में आकंठ डूबे महान फराओ।

    सिद्धार्थ की आँखें डबडबा आई थीं

    कषाय धारण करते हुए सिद्धार्थ

    कषाय को कस के बाँधे जा रहे थे

    मन था कि खुला जा रहा था

    हृदय था कि भीगा जा रहा था

    कषाय खोल दुबारा बाँधते सिद्धार्थ

    आँखों में बाँध बाँधते सिद्धार्थ

    आँसू बहा कि संकल्प टूटा

    बूढ़े पिता-राजा थे जिनके कंधे थक रहे थे

    डूबती हुई रोशनी में अपने पुत्र को देखे जा रहे थे

    माँ थी जिनका कलेजा छिला जा रहा था

    पत्नी थी जिसका हृदय फटा जा रहा था

    जिस जतन से माने सिद्धार्थ

    वह जतन करने को तैयार खड़ी थी यशोधरा

    इच्छा थी पाँव पकड़ ले रोए-धोए जाने दे

    लेकिन निस्सहाय अपलक खड़ी थी यशोधरा

    पुत्र था जो सिद्धार्थ की उँगलियाँ

    अब भी थामे हुए था

    कपिलवस्तु था जिसके लिए सिद्धार्थ का जाना

    बीच समुंदर में नाव से पतवार का

    पानी में अचानक गिर जाना था

    तूफ़ान में किसी छाँव देने वाले

    भारी दरख़्त का गिरना था

    जो अब तक धरती को

    अपनी शोरों से पकड़े हुए था

    सिद्धार्थ थे कि जो उखड़ने के बावजूद भी

    अपनी शोरों में मिट्टी थामे हुए जा रहे थे

    सब कुछ छोड़े कहाँ जा रहे थे?

    क्यों जा रहे थे सिद्धार्थ?

    सिद्धार्थ संन्यासी हो गए

    केश काट डाले जो ज्ञान

    इस संसार के दु:खों को कम नहीं करता

    दया और करुणा नहीं भरता

    उसको ढोकर आख़िर क्या करते सिद्धार्थ?

    धूप-बारिश-ठंड-भूख सहते हुए

    दुनिया की सारी पीड़ाओं के उत्तर तलाशते

    सिद्धार्थ ने ख़ुद का होना छोड़ दिया

    तृष्णाओं को विसर्जित किया

    निरंजना नदी में

    जलवाष्प का संघनन हुआ था पूर्ण

    बादल धरती छू रहे थे

    कमलदल सीताफल अरबी बालसम

    के पत्तों पर ठहरी जल-बूँदें

    सूरज की रोशनी में

    चाँदी-मोती होकर चमक रही थीं

    आकाशगंगाओं के असंख्य तारों का प्रकाश भरने लगा सिद्धार्थ में

    सिद्धार्थ हुए तथागत हुए बुद्ध बोधिसत्त्व

    सबके निर्वाण-मंगल के निमित्त

    भंते कहते ही फूट पड़े आँसू अंगुलिमाल के

    घृणा-हिंसा को जयी किया बुद्ध ने

    प्रेम-करुणा से

    इस धरती की सारी हवा पानी आग

    हिरण कछुए जंगल का पत्ता-पत्ता

    उनके प्रेम में थे

    तथागत की आँखें उनके गुरुत्व में

    अर्धनिमीलित हो गईं

    बुद्ध ताउम्र सोखते रहे इस दुनिया का

    सारा दुःख-अँधेरा

    फैलाते रहे प्रकाश

    सिखाते रहे प्रेम करुणा दया

    शांति संयम अहिंसा

    दुनिया की सारी नदियाँ

    बोधिसत्त्व को जानती थीं

    वह उनके समीप इतनी सहज थीं

    कि बता सकती थीं उनके हृदय से

    अपने हृदय का एक-एक दुःख।

    पुरातत्त्ववेत्ता अचरज में हैं कि

    फराओ ने कैसे बनवाया होगा

    इतना बड़ा पिरामिड इतने बरस पहले?

    हालाँकि इतने जतन के बाद भी

    कोई फराओ नहीं हुए दुबारा ज़िंदा

    ज़िंदा रहे बुद्ध अमर रही

    उनकी अर्धनिमीलित करुणामयी आर्द्र आँखें।

    स्रोत :
    • रचनाकार : दीपक जायसवाल
    • प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित

    यह पाठ नीचे दिए गये संग्रह में भी शामिल है

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    ‘हिन्दवी डिक्शनरी’ हिंदी और हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के शब्दों का व्यापक संग्रह है। इसमें अंगिका, अवधी, कन्नौजी, कुमाउँनी, गढ़वाली, बघेली, बज्जिका, बुंदेली, ब्रज, भोजपुरी, मगही, मैथिली और मालवी शामिल हैं। इस शब्दकोश में शब्दों के विस्तृत अर्थ, पर्यायवाची, विलोम, कहावतें और मुहावरे उपलब्ध हैं।

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    Rekhta Gujarati Utsav I Vadodara - 5th Jan 25 I Mumbai - 11th Jan 25 I Bhavnagar - 19th Jan 25

    Register for free