Font by Mehr Nastaliq Web

सफ़ेद रात

safed raat

आलोकधन्वा

आलोकधन्वा

सफ़ेद रात

आलोकधन्वा

पुराने शहर की इस छत पर

पूरे चाँद की रात

याद रही है वर्षों पहले की

जंगल की एक रात

जब चाँद के नीचे

जंगल पुकार रहे थे जंगल को

और बारहसिंगे

पीछे छूट गए बारहसिंगों को

निर्जन मोड़ पर ऊँची झाड़ियों में

ओझल होते हुए

क्या वे सब अभी तक बचे हुए हैं

पीली मिट्टी के रास्ते और खरहे

महोगनी के घने पेड़

तेज़ महक वाली कड़ी घास

देर तक गो‍धूलि ओस

रखवारे की झोपड़ी और

उसके ऊपर सात तारे

पूरे चाँद की इस शहरी रात में

किसलिए रही है याद

जंगल की रात?

छत से झाँकता हूँ नीचे

आधी रात बिखर रही है

दूर-दूर तक चाँद की रोशनी

सबसे अधिक खींचते हैं फ़ुटपाथ

ख़ाली खुले आधी रात के बाद के फ़ुटपाथ

जैसे आँगन छाए रहे मुझमें बचपन से ही

और खुली छतें बुलाती रहीं रात होते ही

कहीं भी रहूँ

क्या है चाँद के उजाले में

इस बिखरती हुई आधी रात में

एक असहायता

जो मुझे कुचलती है और एक उम्मीद

जो तकलीफ़ जैसी है

शहर में इस तरह बसे

कि परिवार का टूटना ही उसकी बुनियाद हो जैसे

पुरखे साथ आए गाँव जंगल जानवर

शहर में बसने का क्या मतलब है

शहर में ही ख़त्म हो जाना?

एक विशाल शरणार्थी शिविर के दृश्य

हर कहीं उनके भविष्यहीन तंबू

हम कैसे सफ़र में शामिल हैं

कि हमारी शक्ल आज भी विस्थापितों जैसी

सिर्फ़ कहने के लिए कोई अपना शहर है

कोई अपना घर है

इसके भीतर भी हम भटकते ही रहते हैं

लखनऊ में बहुत कम बच रहा है लखनऊ

इलाहाबाद में बहुत कम इलाहाबाद

कानपुर और बनारस और पटना और अलीगढ़

अब इन्हीं शहरों में

कई तरह की हिंसा कई तरह के बाज़ार

कई तरह के सौदाई

इनके भीतर इनके आस-पास

इनसे बहुत दूर बंबई हैदराबाद अमृतसर

और श्रीनगर तक

हिंसा

और हिंसा की तैयारी

और हिंसा की ताक़त

बहस नहीं चल पाती

हत्याएँ होती हैं

फिर जो बहस चलती है

उसका भी अंत हत्याओं में होता है

भारत में जन्म लेने का

मैं भी कोई मतलब पाना चाहता था

अब वह भारत ही नहीं रहा

जिसमें जन्म लिया

क्या है इस पूरे चाँद के उजाले में

इस बिखरती हुई आधी रात में

जो मेरी साँस

लाहौर और कराची और सिंध तक उलझती है?

क्या लाहौर बच रहा है?

वह अब किस मुल्क में है?

भारत में पाकिस्तान में

उर्दू में पंजाबी में

पूछो राष्ट्र निर्माताओं से

क्या लाहौर फिर बस पाया?

जैसे यह अछूती

आज की शाम की सफ़ेद रात

एक सच्चाई है

लाहौर भी मेरी सच्चाई है

कहाँ है वह

हरे आसमान वाला शहर बग़दाद

ढूँढ़ो उसे

अब वह अरब में कहाँ है?

पूछो युद्ध सरदारों से

इस सफ़ेद हो रही रात में

क्या वे बग़दाद को फिर से बना सकते है?

वे तो खजूर का एक पेड़ भी नहीं उगा सकते हैं

वे तो रेत में उतना भी पैदल नहीं चल सकते

जितना एक बच्चा ऊँट का चलता है

ढूह और ग़ुबार से

अंतरिक्ष की तरह खेलता हुआ

क्या वे एक ऊँट बना सकते हैं?

एक गुंबद एक तरबूज़ एक ऊँची सुराही

एक सोता

जो धीरे-धीरे चश्मा बना

एक गली

जो ऊँची दीवारों के साये में शहर घूमती थी

और गली में

सिर पर फ़ीरोज़ी रूमाल बाँधे एक लड़की

जो फिर कभी उस गली में नहीं दिखेगी

अब उसे याद करोगे

तो वह याद आएगी

अब तुम्हारी याद ही उसका बग़दाद है

तुम्हारी याद ही उसकी गली है उसकी उम्र है

उसका फ़ीरोज़ी रूमाल है

जब भगत सिंह फाँसी के तख़्ते की ओर बढ़े

तो अहिंसा ही थी

उनका सबसे मुश्किल सरोकार

अगर उन्हे क़बूल होता

युद्ध सरदारों का न्याय

तो वे भी जीवित रह लेते

बर्दाश्त कर लेते

धीरे-धीरे उजड़ते रोज़ मरते हुए

लाहौर की तरह

बनारस अमृतसर लखनऊ इलाहाबाद

कानपुर और श्रीनगर की तरह।

स्रोत :
  • पुस्तक : दुनिया रोज़ बनती है (पृष्ठ 91)
  • रचनाकार : आलोकधन्वा
  • प्रकाशन : राजकमल प्रकाशन
  • संस्करण : 2015

यह पाठ नीचे दिए गये संग्रह में भी शामिल है

हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

‘हिन्दवी डिक्शनरी’ हिंदी और हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के शब्दों का व्यापक संग्रह है। इसमें अंगिका, अवधी, कन्नौजी, कुमाउँनी, गढ़वाली, बघेली, बज्जिका, बुंदेली, ब्रज, भोजपुरी, मगही, मैथिली और मालवी शामिल हैं। इस शब्दकोश में शब्दों के विस्तृत अर्थ, पर्यायवाची, विलोम, कहावतें और मुहावरे उपलब्ध हैं।

Additional information available

Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

OKAY

About this sher

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

Close

rare Unpublished content

This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

OKAY