Font by Mehr Nastaliq Web

जन्मपत्र

janmpatr

संजय चतुर्वेदी

और अधिकसंजय चतुर्वेदी

    जातक जब इस संसार में आया

    विनी मंडेला और इमेल्डा मार्कोस में फ़र्क़ करना मुश्किल हो चुका था

    और पचासी प्रतिशत ज़मीन पर पंद्रह प्रतिशत गोरों के बाज़ार ने

    नेल्सन मंडेला का प्यार की दुनिया में स्वागत किया

    दोनों के पास दूसरा कोई रास्ता बाक़ी नहीं था

    रवांडा की लाशें झील में इकट्ठा होने लगी थीं

    विचारों पर हरकत-उल-हथियार थी

    कश्मीर में कभी हरकत-उल-अंसार थी कभी हरकत-उल-सरकार

    लाखों लोग अपने ही देश में शरणार्थी थे

    बुद्धिख़ोरों में मक्कार चुप्पी थी

    या फिर उन्होंने ज़ोर-ज़ोर से बताया

    यह हरकत-उल-संसार है इसे सांप्रदायिक मानें

    ये और बात है कि एक संप्रदाय के बहुजन

    मैदानी इलाक़े में पिकनिक मनाने को आमादा हैं

    हिंदुस्तान में कम्युनिस्ट एक दूसरे पर थूकने में मशग़ूल थे

    और एक अख़बारनुमा माफ़िया के लफ़ंगों ने

    जनता के सामने औरतों को पीट डाला

    और कुछ लोगों को अचानक मालूम हुआ

    नागरिक कितना निहत्था है

    और क़स्बे में भले आदमी की तरह रहना

    अपराधी की तरह रहने से अधिक दुश्वार है

    और अपनी बुनियादी इज़्ज़त को बचाना

    एक रोज़ाना की लड़ाई है

    और रोज़ाना लड़ना दंडनीय है

    एक दरोग़ा चेक से रिश्वत लेकर मुस्कुरा रहा था

    कि यह उसकी मॉडर्न सेंसिबिलिटी थी

    और हम पिटकर भी अपनी जीत मानते थे

    यह हमारी मॉडर्न सेंसिबिलिटी थी

    अपराधी हमारे पैर पर खड़े होकर पेशाब कर रहे थे

    और कवियों ने एक कार्यशाला का आयोजन किया था

    लौकियों की मोहब्बत और कद्दू के गीत की गहराइयाँ

    जिनके पास सब कुछ था

    वे अपराधी हो चुके थे

    जिनके पास बहुत कम था

    उन्हें क़ानून से डरना सिखाया जा रहा था

    अस्पतालों में बीमारों की फ़ज़ीहत थी

    सड़कों पर बेकारों को नसीहत

    देश के चकलों में फँसी चालीस प्रतिशत स्त्रियाँ

    अठारह साल से कम उम्र की थीं

    और मुट्ठी भर लोगों की परचेज़िंग पावर बढ़ाकर

    जादूगर हमें लिबर्टी की और ले चला

    आठ आने की दवा अस्सी रुपए में मिलती थी

    और अस्सी करोड़ रुपए एक फ़ोन पर मिल जाते थे

    भारतीय संस्कृति की कुछ ख़ास चीज़ें

    कुछ ख़ास लोगों में कुछ ख़ास तरीक़े से बिकती थीं

    और पद्मख़ोरों की हरामख़ोरी के लंबे इंतज़ाम थे

    दिल्ली में इंडिया एक सेंटर था

    जो इंटरनेशनल था

    उधर प्रधानमंत्री ने बिल क्लिंटन से हाथ मिलाया

    और अचानक हमने सुष्मिता सेन के बारे में जाना

    जो पिछले दस सालों में बदहाल देशों से आई सातवीं विश्व सुंदरी थी

    जादू इंसान की अक़्ल पर क़ादिर था

    और मुफ़लिसों के पिछले दरवाज़े से धड़ाधड़ हूरें निकल रही थीं

    कि सेक्स और संस्कृति

    आर्थिक बदलाव में

    स्ट्रक्चरल एडजस्टमेंट का हिस्सा थे

    कि सेक्स में सही होना बहुत ज़ुरूरी था

    और सेक्सी होना

    सेक्स में सही होना था

    कितनी बार ऐसा लगता था

    कि राजनीति में सही होने का कोई मतलब नहीं रह गया है

    कि सेक्स में जो विचार है उसको क्या हो जाता है

    और इंद्र के क़िले अगर मज़बूत हो गए

    तो कामदेव एक भड़ुआ बनकर रह जाएगा

    बहुजन के नाम पर लफ़ंगई

    और क्रांति के नाम पर दलाली स्थापित संस्थाएँ थीं

    नौकरशाही में अचानक नायक पैदा होने लगे थे

    एक बददिमाग़ और बदज़ुबान आदमी

    जो तिकड़म और कॉलगर्ल चरित्र की वजह से शीर्ष तक पहुँचा था

    धीरे-धीरे सारे हिंदुस्तान को कॉलगर्ल बता चुका था

    मझोली समझ के मझोले लोगों को लगा यह आया हीरो हमारा

    और उन्हें ठीक ही लगा

    एक लगभग अनजान महिला की गर्दन पकड़कर

    उसे प्रधानमंत्री बनाने की कोशिशें हो रही थीं

    एक निर्वस्त्र और प्रजापीड़ित राजा

    अपनी तिकड़म में मार खाने के बाद

    अब सुकरात के समाधि लेख की प्रूफ़रीडिंग कर रहा था

    ख़ून की अंतिम बूँद तक जनता की सेवा करने का ऐलान

    करिश्मा कपूर ने किया

    मानव समाज में समझदारी की ऊटपटाँग स्थिति थी

    कुछ दिन पहले बिना किसी व्यापक दबाव के

    पोप ने गैलीलियो से माफ़ी माँगी

    और पवित्र पुस्तकों पुनर्व्याख्या होनी चाहिए ऐसा कहने पर

    मुल्लाओं ने एक औरत की मौत का फ़रमान जारी कर दिया

    ब्राज़ील के ख़िलाफ़ जो भी खेलता था

    खेल को जेल बनाकर खेलता था

    और गालियाँ ब्राज़ील को पड़ती थीं

    जैसे कि दूसरों के खेल मैं भी सकारात्मक तर्क का प्रवेश

    ब्राज़ील की ही ज़िम्मेदारी थी

    मुशायरा मंच के पीछे होने लगा था

    और कवियों के चेहरे देखकर लगता था

    जैसे मुशायरा लूटने में शाइरी लुटी हो

    धीरे-धीरे विचार की जगह ख़बरें ले चुकी थीं

    और ख़बरों की जगह विज्ञापन

    यह माना जाने लगा था

    कि विचार दो घंटे में पुस्तकालय से प्राप्त किए जा सकते हैं

    और यह भी माना जाने लगा था

    कि उनसे दूर रहना कॉस्ट-इफ़ेक्टिव रहेगा

    फिर भी दक्षिण अफ्रीका के अधिकांश लोगों ने

    ग़ज़ब का धीरज और समझदारी दिखाई

    और दुनिया के तमाम लोगों को निराश कर दिया

    सुखों और उम्मीदों से भरी इस वसुंधरा पर फैला समर्थ मानव समाज

    जो अन्य प्राणियों पर कब्ज़ा कर चुका था

    और जिसे सितारों से कोई ख़ास ख़तरा नहीं था

    प्लास्टिक को लेकर चिंतित था

    जो पर्यावरण में प्रदूषण

    और ग़रीबों के पैर में चप्पल बनकर आई थी

    समेकित संसार मैं जब संचार ने विश्व को एक गाँव बना दिया था

    बहुजन अभिजन के लिए प्रदूषण थे

    अभिजन बहुजन के लिए

    इनका पेट फाड़ कर निकला मध्यवर्ग

    दोनों के लिए प्रदूषण बन चुका था

    और ऐसे में जातक ने साँस ली

    उसके माता-पिता के पास

    यह बता पाने की प्रचलित सुविधा नहीं थी

    कि रास्ता इधर से है

    प्रज्ञा और प्रचुरता के साथ पुरखों से उसे प्रदूषण मिला

    उसके हाथों में कुतुबनुमा

    पैरों में चप्पलें थीं।

    स्रोत :
    • रचनाकार : संजय चतुर्वेदी
    • प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित

    संबंधित विषय

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    ‘हिन्दवी डिक्शनरी’ हिंदी और हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के शब्दों का व्यापक संग्रह है। इसमें अंगिका, अवधी, कन्नौजी, कुमाउँनी, गढ़वाली, बघेली, बज्जिका, बुंदेली, ब्रज, भोजपुरी, मगही, मैथिली और मालवी शामिल हैं। इस शब्दकोश में शब्दों के विस्तृत अर्थ, पर्यायवाची, विलोम, कहावतें और मुहावरे उपलब्ध हैं।

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

    टिकट ख़रीदिए