ऋतु शृंगार में खंडित नायिकाएँ
ritu shringar mein khanDit nayikayen
अलकनंदा दास गुप्त के लिए
एक
जिनके पास अपने व्यक्ति अथवा अपनी इच्छाओं का कोई अतीत नहीं होता,
वे ही लोग किसी न किसी भविष्य के चमत्कार, एवं कर्म-फल के नियतिवादी
सिद्धांत में आस्था रखते हैं। आस्था रखने के लिए अलकनंदा, मेरे पास
और कोई भविष्य नहीं है। केवल वर्तमान है। अतीत से भी अधिक प्रामाणिक
और विवेक-निर्देशित है मेरा यह वर्तमान। स्वस्थ किंवा अस्वस्थ किन्हीं भी
कारणों से तुम हमलोगों का भविष्य बनना चाहती हो—किंतु, यह संभव नहीं
है इच्छा-अनिच्छा से, कारण-अकारण से तुम्हें वर्तमान ही बने रहना होगा,
अगर तुम अतीत बनने से असहमति देना चाहोगी।
स्थान, काल और पात्र की नियति नहीं होकर भी, इनकी संगति यही है।
तुम्हारी सुंदरता और वासनाएँ, मेरी वासनाएँ और कविता, हम लोगों की
कविता और व्यवहार-पद्धतियाँ इसी एक वर्तमान संगति के नियम से चलती
है। हेनरी मिलर ने इसी को समुद्र के अनंत अंधकार में तैरते हुए मृत शरीर
का संगीत कहा है। यह मृत अमरत्व वर्तमान में, सामुद्रिक अंधकार में तैरते
हुए ही प्राप्त किया जा सकता है, किसी भी भविष्य-तिथि की काल्पनिक
संहति में नहीं।
मेरी कविता और मेरी वासनाएँ मेरे लिए क्रमशः प्रथम और अंतिम वर्तमान
हैं। तुम इनमें, अर्थात् इनमें किसी एक में शामिल हो सकती हो हम लोगों
के साथ-इन्हें अपने और—अथवा हम लोगों के भविष्य में शामिल नहीं कर
सकतीं। ऐसा करना वर्तमान को ग़लत करना होगा।
दो
ऋतु-शृंगार में नायिकाएँ तिलक-कामोद वसन नहीं पहनें केवल पहनें
अपनी पारदर्शी त्वचा
उपगुप्त कुमारगिरि अजातशत्रु के आगमन-उपरांत
उतारकर त्वचा-कवच अस्थि-आयुध
कामप्रद निर्मोक—नृत्य में फलवती हों नायिकाएँ
देह-चक्रव्यूह से बाहर आएँ मोह-स्खलित
खंडित हों—
दशाश्वमेध के एकांत में अधडूबी सीढ़ियों से नीचे गंगाजल में पाँव
फैलाए हुए हम लोगों ने यही निर्णय लिया था
तीसरे ब्रह्मांड में बंद
चंद्रमा वीनस और मंगल नक्षत्रों की भविष्य-गणना करके
एक साक्षर ऋतु के गर्भपिंड से दूसरी
ध्वनि मुक्त ऋतु की गर्भशिला पर स्थापित करने के लिए
इच्छाएँ
सप्त शून्यों की नीली गोलाइयों में
आरोपित करने के लिए समत्रिबाहु त्रिकोण प्रत्येक कोण में डूबी हुई
एक सर्पजिह्वा एक सर्पमुख
प्रत्येक कोण में ऋतु-चक्रित एक अष्टधातु सर्पविवर
और यह समस्त ज्यामिति-चेष्टाएँ
प्रजापति-यज्ञ में स्वेच्छा भस्मित सती-वर्तमान का शव-शरीर
84 टुकड़ों में
वैष्णवी आदि शस्त्र से खंडित करने के लिए
...यहाँ काटकर गिरे थे ग्लोब के अर्द्ध-स्तन गोलार्द्ध
यहाँ गिरा था सती का स्कंध-ग्रीव
वर्तमान यहीं गिरा था।
योनि-कामाख्या
तीन
अलका कंचन मौलश्री जगमोहन कल्याणी राजकमल कितने सुंदर थे।
काल्पनिक संज्ञावाचक ये नाम
प्रथम-पुरुष में अथवा प्रथम-स्त्री में संबोधन के लिए
हम लोगों ने
इन्हीं नामों से कर लेना चाहा था ऋतु-शृंगार
मार्क्विस साद के वीनस-मंदिर में
अष्टधातु सर्प विवरों की स्वप्न-संभव स्थापना एक ऋतु से
दूसरी ऋतु
एक त्रिकोण से दूसरे त्रिकोण में जाते हुए
गंगाजल ने काट डाले किंतु हम लोगों के पाँव नीली गोलाइयों की
घाटी में डूब गए
हमारे नक्षत्र हमारे इंद्रधनुषी गाँव
अब काल-परिधि से टूट कर बाहर आ गया है संपूर्ण वर्तमान
ग्लोब के अर्द्ध-स्तनों में अंधकार है
ब्रह्म-कुंडलिनी से
बुद्धि-सहस्रार की ओर धावित शत-सहस्र शिरासर्प मूर्च्छित हैं
समर्पित हो चुकी हैं सुविधा तंत्रों के प्रति
रहस्य सिद्धियाँ
तीसरे मस्तिष्क में कहीं नहीं जाज्वल्य है कौस्तुभ-मणि
मात्र शारीरिक व्यवसाय रह गया है
ऋतु-शृंगार
खंडित नायिकाएँ धारण करती हैं नील वसन चंदन अनुलेपन
रक्तकुसुम मालाएँ मात्र आत्म-रक्षा के लिए
चार
शारीरिक अस्तित्व-रक्षा के असत्य से तीसरे ब्रह्मांड तीसरे मस्तिष्क का
असंभव
कितना अधिक आवश्यक है
मेरे लिए क्यों स्वीकार करेंगे नाटक ओथेलो-विक्रमोर्वशीय
वेणी संहार के पात्र-उपपात्र
जब तुम अलकनंदा तुम भी जब यह ऋतु-संहार अपने दैहिक
सत्यों के विलयन में नहीं उपनयन में
स्वीकारती हो सहज सहर्ष
ऋतु-शृंगार
अस्थियान पर आरूढ़ अस्थि शास्त्रों से आक्रमणकारी उस
महाइंद्र के स्वार्थ स्वागत के लिए
ऋतु-शृंगार
पाँच
हम लोगों के पितामह ने समय यापन के लिए सुविधाप्रद गढ़े थे
कई शब्द मूल्यों के आस्था के कर्मों के
व्यवस्था के
भीष्म जनमेजय नहीं शांतनु पंच-पांडव धृतराष्ट्र ये हमारे पितामह
हमारे पिता थे अभिमन्यु पितामह परीक्षित
किंतु
हम लोगों ने अपने पाँवों के नीचे मृत गंगाजल बने हुए
मूल्यों की आस्था और कर्मों की
व्यवस्था
शब्दों को अस्वीकार किया
अपनी कविता और अपनी वासनाओं के कारण हम लोगों ने तुम से
कहा अंततः शब्दों स्थितियों घटनाओं वस्तुओं और
स्थानिक स्वथविर काल पात्रों से नहीं
इनकी अंतःसलिला
रहस्यवती योनि-कामाख्या सती वर्तमान ब्रह्म-कुंडलिनी से
हम लोगों का शक्ति-शव साधकों का अवतार
लेता है—
शब्द
सर्वप्रथम और सर्वांतक वह
शब्दलिंग
हमारे अस्तित्व का कारण और हमारे जीवन की धारणा
वही है वही होता है
प्रत्येक सृष्टि के मन्वंतर में
शून्य के स्वर में
हम लोग अतएव शब्द नहीं गढ़ते हैं इसके विपरीत शब्दों को
उस एक महाशब्द में करते हैं समाहित
अतीत और भविष्य के
स्थान काल पात्रों को सती की योनि-कामाख्या में
तिरोहित करना है
हम लोगों का एक मात्र धर्म
पितामह पिता क्षमा करें महाभारत-विजय का अनासक्ति योग
हमारे लिए निरर्थक है
निरर्थक है हमारे लिए आत्मरक्षात्मक
ऋतु-शृंगार की खंडित 84 टुकड़ों में विभाजित
नायिकाएँ...
- पुस्तक : ऑडिट रिपोर्ट (पृष्ठ 184)
- रचनाकार : राजकमल चौधरी
- प्रकाशन : वाणी प्रकाशन
- संस्करण : 2006
Additional information available
Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.
About this sher
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.
rare Unpublished content
This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.