हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
किवाड़
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
किवाड़ का हिंदी अर्थ
- दरवाज़ा, कपाट, द्वार-पट, लकड़ी, लोहा, शीशा या टिन का बना हुआ दरवाज़े का पल्ला जो चौखट के साथ कब्ज़े से जकड़ा होता है, लकड़ी का पल्ला जो द्बार बंद करने के लिये द्बारा की चौखट में जड़ा जाता है , (एक द्बार में प्राय: दो पल्ले लगए जाते है) , पट , कपाट, पृ॰, १०० , क्रि॰ प्र॰— उड़काना , —खोलना , —अपकाना , —बंद करना
- कपाट , द्वार , पट
- द्वार, पट, दरवाजे का पल्ला, आड़