Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

दीया

दीया का हिंदी अर्थ

  • बत्ती तथा तेल अथवा घी से युक्त छोटा पात्र। क्रि० प्र०-जलना।-जलाना।-बलना।-बालना।-बुझना। बुझाना। मुहा०-दीया जलाना = दीवाला निकालना (पहले जो लोग दीवाला निकालते थे वे अपनी कोठी या दूकान का टाट उलटकर उस पर एक चौमुखा दीया जलाकर रख देते थे और काम-धंधा बंद कर देते थे)। दीया ठंढा करना = दीया बुझाना। (किसी के घर का) दीया ठंढा होना किसी के मरने के फल-स्वरूप उसके परिवार में अँधेरा छा जाना। दीया दिखाना-मार्ग में प्रकाश करने के लिए दीया सामने करना। दीया बढ़ाना = दीया बुझाना। दीया बत्ती करना संध्या होने पर दीया जलाना। दीया संजोना दीया जलाकर प्रकाश करना। दीये का हँसना दीये की बत्ती से फूल या गुल झड़ना। दीये से फूल झड़ना-दीये की जलती हुई बत्ती से चमकते हुए गोल पुचड़े या रवे निकलना। गुल झड़ना। पद-दीये बत्ती का समय संध्या का समय जब दीया जलाया जाता है
  • [स्त्री० अल्पा० दियली] बत्ती जलाने का छोटी कटोरी के आकार का बरतन। वह बरतन जिसमें तेल भरकर जलाने के लिए बत्ती डाली जाती है।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'दीया' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।