Font by Mehr Nastaliq Web

सब कुछ ऊब के ख़िलाफ़ एक तिलिस्म है

एक 

It doesn’t take much to console us, because it doesn’t take much to distress us.

The Misery of Man without God

(B. Pascal, Pensées)

मैं पहली बार बर्फ़ से ढके पहाड़ देख रहा था—वह कुछ और याद नहीं आ सकने का मंज़र था। देखने और दृश्य के बीच स्मृति का दख़ल नहीं था। वह ऊब जाने के सिलसिले में बना हुआ एक दिन था।

मैंने जाना कि सब कुछ ऊब के ख़िलाफ़ एक तिलिस्म है। यात्राएँ ऊब के ख़िलाफ़ हैं। चुप्पी की ऊब पर धँसकर बैठी हुई है आवाज़।

मैं जिसे छूता हूँ, जिसे चूमता हूँ, जिसको भी देखूँ—अपने ऊब से युद्ध करते हुए मेरे सामने बैठा है और मेरे ठीक पीछे बैठी है मेरी ऊब।

दो

शहर में यह इस साल की यह पहली बारिश है, लेकिन इन गोथिक इमारतों के लिए नहीं। उनके पास सौ से अधिक वर्षों के पानियों का इतिहास है। उन्हें सूखने के लिए कई वर्षों की संचित धूप चाहिए। अहाते में एक क्लर्क टहलता है। इमारत की साख़्त के कत्थईपन में उसकी शर्ट चमकती है।

ब्यूटी विल सेव द वर्ल्ड... कहता है एक किरदार।

वली दकनी की क़ब्र उजड़ी—बामियान ख़त्म हुआ। समंदर में कोका कोला की बोतल और जूते तैरते हैं। सिर्फ़ ख़बरें पहुँचती हैं, लोग नहीं। दरिया दहलीज़ की ओर बढ़ता है। खुदते चले जाते हैं कलीसे, क़ब्रें, दैर और दमिश्क़। लॉलीपॉप चूसते हुए, बाप के कंधे पर चढ़ा बच्चा बोलता है—“The pyramids must have been built by aliens...”

तीन

रात होती है शुरू आधी रात को...

(वसंत देव)

जिसको जो मलहम लग जाए, वह सबको वही सुझाता है।

मेरे पास रात के दिल-फ़रेब क़िस्से हैं। तब के भी, जब न यार साथ थे, न शराब। गानों में रागों का चलन। टशन में भैरव, आँखों देखी में ललित और चंदन-सा बदन में यमन।

हर रात, पिछली रात से अलग होती है। रात में सुबह की कल्पना और रोशनी की माँग, रात का अ-सम्मान है।

रात को मद्धिम गति से चलता है समय। धीमे चलते हैं तारे। उल्लुओं को झपकी आती है। बिल्लियों की पूँछ थम जाती है। शांत जलती है क़ंदील और मृत्यु झुटपुटे तक इंतिज़ार करती है।

जो गुम गया है, रात के संदूक़ में क़ैद है। सारी रातों का कुल अँधेरा है हर उस जगह, जिसके बारे में सोचता नहीं हूँ—उन दराज़ों में, उन जेबों में।

शापित है आइनों का अँधेरा।

किशोर क़दम मराठी में ‘आठवण’ पढ़ता है। चाय, अब एक विनम्र चुप्पी का वक़्फ़ा है। मेरी ऊब—चाय और किशोर कुमार के बीच टहलकर बैठ जाती है।

आसमान महा चाँद है आज—गलता है फिर रिसता है, बादलों में फैलता है, तारे ज़द में हैं। ज़मीन पर चमकते हैं रौशनियों के गुच्छे।

खिड़की पर झुकता है पेड़, नारियल में पानी का मसौदा है। यह लोर्का की कविताओं की रात है।

चार

कंधे से उतारकर पत्थर, किनारे रखता है कामू का नायक। सिगरेट का जलता दहाना घिसता है ज़मीन पर।

माँ की क़ब्र को चूमता है और पढ़ता है उसकी मृत्यु-तिथि।

तस्में बाँधता है ग्रैगर समसा, ओवरसाइज़्ड स्वैटर पहनकर जाता है कचहरी, नोटराइज़ करता है इक़रारनामे, गद्देदार कुर्सी पर पीठ टिकाकर टीन की छत देखता है, मेलेना-मेलेना कहते हुए।

पेड़ों के बीच खिंची बेलों पर सूखते हैं सांतियागो और अहाब के कपड़े। उनके पलकों पर जमा हुआ है नमक। लहरों को लतियाता है अहाब, सीप में कान लगाता है सांतियागो।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 जुलाई 2025

तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति

28 जुलाई 2025

तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति

इन दिनों साहित्य की दुनिया किसी मेले की तरह लगती है—शब्दों का मेला नहीं, विवादों और आक्षेपों का मेला। सोशल मीडिया की स्क्रॉलिंग करते हुए रोज़ किसी न किसी ‘साहित्यिक’ विवाद से साबका पड़ता है। लोग द

31 जुलाई 2025

सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते

31 जुलाई 2025

सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते

इन दिनों जीवन कुछ यूँ हो चला है कि दुनिया-जहान में क्या चल रहा है, इसकी सूचना सर्वप्रथम मुझे फ़ेसबुक देता है (और इसके लिए मैं मार्क ज़ुकरबर्ग या सिलिकॉन वैली में बैठे तमाम तकनीकी कीड़ों का क़तई कृतज्

13 जुलाई 2025

बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है

13 जुलाई 2025

बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है

• संभवतः संसार की सारी परंपराओं के रूपक-संसार में नाविक और चरवाहे की व्याप्ति बहुत अधिक है। गीति-काव्यों, नाटकों और दार्शनिक चर्चाओं में इन्हें महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।  आधुनिक समाज-विज्ञान

08 जुलाई 2025

काँदनागीत : आँसुओं का गीत

08 जुलाई 2025

काँदनागीत : आँसुओं का गीत

“स्त्रियों की बात सुनने का समय किसके पास है? स्त्रियाँ भी स्त्रियों की बात नहीं सुनना चाहतीं—ख़ासकर तब, जब वह उनके दुख-दर्द का बयान हो!” मैंने उनकी आँखों की ओर देखा। उनमें गहरा, काला अँधेरा जमा था,

06 जुलाई 2025

कवियों के क़िस्से वाया AI

06 जुलाई 2025

कवियों के क़िस्से वाया AI

साहित्य सम्मेलन का छोटा-सा हॉल खचाखच भरा हुआ था। मंच पर हिंदी साहित्य के दो दिग्गज विराजमान थे—सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और तत्कालीन नई पीढ़ी के लेखक निर्मल वर्मा। सामने बैठे श्रोताओं की आँखों में चमक

बेला लेटेस्ट