Font by Mehr Nastaliq Web

हिंदी दिवस पर जागरण कनेक्ट और ‘हिन्दवी’ का विशेष आयोजन : ‘उत्सव हिन्दी का’

हिंदी दिवस केवल एक तारीख़ नहीं है, बल्कि यह दिन हमें हमारी भाषा के महत्त्व और गरिमा की याद दिलाता है। यह दिन हमें यह सोचने का अवसर देता है कि हमारी मातृभाषा न केवल संचार का माध्यम है, बल्कि हमारी संवेदनाओं, स्मृतियों और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बिंदु भी है। इसी अवसर पर जागरण कनेक्ट ने हिन्दवी (Hindwi.org) के साथ मिलकर एक विशेष पहल शुरू की है— ‘उत्सव हिन्दी का’।

‘उत्सव हिन्दी का’ महज़ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि हिंदी भाषा के उत्सव का हिस्सा है। इसका उद्देश्य है कि हिंदी की नई पीढ़ी अपनी भावनाओं, अनुभवों और सपनों को कविता और कहानियों के माध्यम से व्यक्त कर सके।

यह आयोजन उन सभी रचनाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो शब्दों से अपनी दुनिया रचते हैं। यदि आप एक नए कवि हैं, जो अपने अनुभवों-संवेदनाओं को कविता में कहते हैं या कहना चाहते हैं, या कोई कहानीकार हैं, जो अपनी कल्पना और किरदारों को जीवन देना चाहते हैं—तो यह आयोजन आपके लिए ही है। यहाँ आपकी रचनात्मकता केवल सुनी और पढ़ी ही नहीं जाएगी, बल्कि उसे पहचान भी मिलेगी।

‘उत्सव हिन्दी का’ के शीर्ष प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएँगे—प्रसिद्ध कवियों के प्रतिनिधि कविता संग्रह। साथ ही, विजेताओं को boAt वाउचर जीतने का भी अवसर मिलेगा, जो इस आयोजन को और भी रोमांचक बनाता है।

इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ूबी यह है कि यह किसी एक व्यक्ति की जीत या हार पर आधारित नहीं है। यह अभियान हमें हमारी भाषा से जोड़ने का माध्यम है। यह हमें याद दिलाता है कि हिंदी केवल कक्षा या पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है; यह हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी, हमारे संबंधों और हमारी अभिव्यक्ति का हिस्सा है।

हिंदी दिवस के इस अवसर पर ‘उत्सव हिन्दी का’ हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपनी मातृभाषा से गहराई से जुड़ें और अपनी रचनात्मकता को दुनिया के सामने लाएँ। यह पहल युवाओं को यह विश्वास दिलाती है कि उनके शब्द महत्त्वपूर्ण हैं और उनकी कल्पनाओं की कोई सीमा नहीं है।

तो आइए, इस हिंदी दिवस पर शब्दों और संवेदनाओं का यह उत्सव मनाएँ। कविता लिखें, कहानियाँ गढ़ें और अपनी भावनाओं को हिंदी के सुरों में ढालकर इस आयोजन का हिस्सा बनें।

इस अभियान में भाग लेने और अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहाँ क्लिक करें: https://bit.ly/jagran-hindi-diwas

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

बेला लेटेस्ट