रपट : ‘अर्थात्’ की शुरुआत
आयुष्मान
18 अक्तूबर 2025
देश की राजधानी दिल्ली की हवा अपने पुराने ढर्रे पर लौट चुकी है। अब खाँसते-छींकते लोग अगर सड़क पर अधिक दिखें तो हैरान मत होइये। हैरान इस बात पर भी नहीं होइये कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में (अक्टूबर 2025 में) दिल्ली-एनसीआर में केवल ‘ग्रीन क्रैकर्स’ (कम प्रदूषण वाले पटाखे) के इस्तेमाल को सीमित समय (अस्थाई रूप में) के लिए अनुमति दे दी है। इसके विपरीत, वर्ष 2024 के अंत में दिल्ली सरकार ने पूरे साल के लिए पटाखों की बिक्री, उपयोग, निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया था।
लोगों से पटे पड़े दिल्ली के आस-पास के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन अब धीरे-धीरे ख़ाली हो रहे हैं। ज़्यादातर लोग दीवाली पर घर जा चुके हैं। यहाँ अब आपको मेरे जैसे कुछ प्रवासी ही बचे हुए दिखेंगे। इस सबके बीच बीती शाम हुए कार्यक्रम के लिए ठीक-ठाक युवाओं की उपस्थिति ने ज़रूर हैरान किया। दीपक जायसवाल ने अपने घर की खुली छत पर कविता-केंद्रित एक गोष्ठी का आयोजन किया। यह आयोजन एक संवाद-शृंखला का पहला पड़ाव है। ‘अर्थात्’ के नाम से इस गोष्ठी की परिकल्पना की गई है। ‘अर्थात्’—बातचीत का खुला मंच, विभिन्न साहित्यिक विषयों पर संवाद का एक प्रयास।
यह पहला कार्यक्रम मूलतः समकालीन कविता पर केंद्रित था। लोग इसी के इर्द-गिर्द अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे। साथ ही समकालीन कवियों की कविताओं का पाठ भी किया गया। विश्वविद्यालय और उससे इतर भी युवाओं की उपस्थिति कार्यक्रम में बनी रही।
समकालीन कविता को लेकर जो द्वंद्व हिंदी आलोचना में दिखलाई देता है, कमोबेश वैसा ही इस बातचीत में भी झलकता रहा। मसलन समकालीन कविता का प्रस्थान बिंदु क्या है? क्या ये अद्यतन चली आ रही परिपाटी है? समकालीन कविता को किस तरह देखा-समझा जाय?
हिंदी आलोचना के सामने ये मुश्किल रही है कि बीते 40-45 वर्षों की हिंदी कविता की कोई एक केंद्रीय प्रवृत्ति नहीं तलाश पाई है। शायद कोई केंद्रीय प्रवृत्ति है भी नहीं। सारी अस्मिताएँ और विमर्श इसी दौर की उपज हैं। एक स्वर प्रतिरोध की कविता का भी है। तो मुश्किल लगातार बनी हुई है।
अपनी तमाम जिज्ञासाओं और सहमतियों-असहमतियों के साथ लोगों ने अपनी बात रखी। आत्मविश्वास के साथ बोलते युवाओं को देखकर आश्वस्ति हुई। सबसे सुखद लड़कियों की भागीदारी देखकर हुई। उनकी सक्रिय उपस्थिति देखकर अच्छा लगा।
विश्वविद्यालय परिसर में संवाद लगातार कम होता जा रहा है। विद्यार्थी-शोधार्थी-प्रोफ़ेसर के बीच एक किस्म की दूरी है। इन सबका नकारात्मक असर दिखता रहा है। इस दूरी को पाटने के लिए ये संवाद-शृंखला एक प्रयास है।
आओ बैठें पास-पास
हम हास और परिहास करें!
एक-दूसरे को निहार के
जीने का अभ्यास करें।
— केदारनाथ अग्रवाल
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
28 नवम्बर 2025
पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’
ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि
18 नवम्बर 2025
मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं
Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल
30 नवम्बर 2025
गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!
मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक
23 नवम्बर 2025
सदी की आख़िरी माँएँ
मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,
04 नवम्बर 2025
जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक
—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें