हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
यह
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सर्वनाम
यह का हिंदी अर्थ
- निकट की वस्तु का निर्देश करनेवाला एक सर्वानाम, जिसका, प्रयोग वक्ता और श्रोता को छोड़कर और सब मनुष्यों, जीवों तथा पदार्थो आदि के लिये होता है , जैसे,— (क) यह कई दिनों से बीमार है , (ख) यह तो अभी चला जायगा
- सामीप्य सूचक सर्वनाम
- इस प्रकार से