हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
वसूली
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
वसूली का हिंदी अर्थ
- चुकता कराने की क्रिया, दूसरे से रुपया पैसा या वस्तु लेने का काम, प्राप्ति, जैसे,— इन्हें रुपया देते तो हो, पर वसूलो में बड़ी दिक्कत होगी
- बाकी निकला या चाहता हुआ रुपया लेने का काम, जैसे,— उस गाँव में वसूली शुरू हो गई
- लोगों से धन या कोई वस्तु लेकर इकट्ठा करने की क्रिया