हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उतरना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
उतरना का हिंदी अर्थ
- पानी के ऊर आना, पानी की सतह पर तैरना, जैसे,—काग इतना हल्का होता है कि पानी में ड़ालने से उतराता रहता है
- अपनी चेष्टा से ऊपर से नीचे आना , ऊँचे स्थान से सँभलकर नीचे आना , जैसे, घोड़े से उतरना, कोठे पर से उतरना इत्यादि
- उबलना उफान खाना