Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

उपनिषद्

  • शब्दभेद : संज्ञा

उपनिषद् का हिंदी अर्थ

  • १. पास बैठना । २. ब्रह्मविद्या की प्राप्ति के लिये गुरु के पास बैठना । ३. वैद की शाखाओं के ब्राह्मणों के वे अतिम भाग जिसमें ब्रह्माविद्या अर्थात् आत्मा, परमात्मा आदि का निरूपण रहता है ।विशेष—कोई कोई उपनिषदें संहिताओं में भी मिलती है; जैसे ईश, जो शुक्ल यजुर्वद का ४० वाँ अध्याय माना जाता है । प्रधान उपनिषदें ये हैं—ईश या वाजसनेय, केन या तवल्कार, कठ, प्रश्न, मृुडक, मांडूक्य, तौत्तिरीय, ऐतरेय, छांदोग्य, बृहदारण्य । इनके अतिरिक्त कौषीतकी, मेत्रायणी, और श्वेताश्वतर भी आर्ष मानी जाती हैं । उपनिषदों की संख्या कोई १८, कोई, ३४, कोई ५२ और कौई १०८ तक मानते हैं पर इनमें से बहुत सी बहुत पीछे की बनी हुई हैं । ४. वेदव्रत ब्रह्मचारी के ४० संस्कारों में से एक जो गोदान अर्थात् केशांत संस्कार के पहले होता है । ५. निर्जन स्थान । ५. धर्म ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'उपनिषद्' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।