हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उपनय
- शब्दभेद : संज्ञा
उपनय का हिंदी अर्थ
- १. समीप ले जाना । २. बालक को गुरु के पास ले जाना । ३. उपनयन संस्कार । ४. न्याय में वाक्य के चौथे अवयव का नाम । कोई उदाहरण लेकर उस उदाहरण के धर्म को फिर उपसंहार रूप से साध्य में घटाना । जैसे,—उत्पत्ति धर्मवाले अनित्य हैं, जैसे, घट (उत्पत्ति धर्मवाला होने से) अनित्य है; वैसे ही शब्द भी अनित्य हैं (उपनय) । उपनय वाक्य के चिह्न 'वैसे ही', 'उसी प्रकार' आदि शब्द हैं । 'उपनय' के 'उपनीति' भी कहते हैं ।