Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

उपनय

  • शब्दभेद : संज्ञा

उपनय का हिंदी अर्थ

  • १. समीप ले जाना । २. बालक को गुरु के पास ले जाना । ३. उपनयन संस्कार । ४. न्याय में वाक्य के चौथे अवयव का नाम । कोई उदाहरण लेकर उस उदाहरण के धर्म को फिर उपसंहार रूप से साध्य में घटाना । जैसे,—उत्पत्ति धर्मवाले अनित्य हैं, जैसे, घट (उत्पत्ति धर्मवाला होने से) अनित्य है; वैसे ही शब्द भी अनित्य हैं (उपनय) । उपनय वाक्य के चिह्न 'वैसे ही', 'उसी प्रकार' आदि शब्द हैं । 'उपनय' के 'उपनीति' भी कहते हैं ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'उपनय' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।