हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
टट्टी
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
टट्टी का हिंदी अर्थ
- ख़स की सुगंधित जड़ का इसी प्रकार बनाया हुआ परदा, बाँस की फट्टियों, सरकंडों आदि को परस्पर जोड़कर बनाया हुआ ढाँचा जो आड़, रोक या रक्षा के लिये दरवाजे, बरामदे अथवा और किसी खुले स्थान में लगाया जाता है, बाँस की फट्टियों आदि का बना पल्ला जो परदे, किवाड़ या छाजन आदि का काम दे, जैसे, खस की टट्ठी, क्रि॰ प्र॰—लगाना
- चिक, चिलमन
- पतली दीवार जो परदे के लिये खड़ी की जाती है