हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
टट्ट
टट्ट का हिंदी अर्थ
- छोटे या नाटे कद का " घोड़ा। टाँगन। पद-भाडे का टद्र = ऐसा व्यक्ति जो अपने पद, मर्यादा, विवेक आदि का ध्यान छोड़कर पैसे के लालच से दूसरों का काम करता हो अथवा उनकी बातों का समर्थन करता हो। मुहा०-ट्ट, पार होना काम पूरा होना। प्रयोजन सिद्ध हो जाना।
- पुरुष की लिंगेंद्रिय। (बाजारू)