हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ताकीद
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
ताकीद का हिंदी अर्थ
- ज़ोर के साथ किसी बात की आज्ञा या अनुरोध, किसी को सावधान करके दी हुई आज्ञा, ऐसा अनुरोध या आदेश जिसके पालन के लिए बार-बार कहा गया हो, खू़ब चेताकर कही हुई बात, कड़ा निर्देश, जैसे—मुहर्रिरों से ताकीद कर दो कि कल ठीक समय पर आएँ
- किसी कार्य के लिए बार-बार चेताने की क्रिया, हिदायत, चेतावनी
- आदेश