Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

सुत्रधार

  • शब्दभेद : संज्ञा

सुत्रधार का हिंदी अर्थ

  • १. नाट्यशाला का व्यवस्थापक या प्रधान नट, जो भारतीय नाट्यशास्त्र के अनुसार, पूर्वरग अर्थात् नांदी- पाठ के उपरांत खेले जानेवाले नाटक की प्रस्तावना करता है । विशेष दे॰ 'नाटक' । २. बढ़ई । सुतार । काष्ठशिल्पी । ३. इंद्र का एक नाम । ४. पुराणनुसार एक वर्णसंकर जाति जो लकड़ी आदि बनाने और चीरने या गढ़ने का काम करती है ।विशेष—ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार इस जाति की अत्पत्ति शूद्रा माता और विश्वकर्मा पिता से है ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'सुत्रधार' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।