हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्पष्ट
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
स्पष्ट का हिंदी अर्थ
- जिसके देखने या समझने आदि में कुछ भी कठिनता न हो , साफ दिखाई देने या समझ में आनेवाला , बोधगम्य, जैसे,—(क) इसके अक्षर दूर से भी स्पष्ट दिखाई देते है
- जिसमें किसी प्रकार की लगावट या दावँपेंच न हो , सही , साफ , जैसे,—मै तो स्पष्ट कहता हूँ; चाहे किसी को बुरा लगे और चाहे भला
- जिसमें कोई संदेह न हो; साफ़, वास्तविक , सच्चा