हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
शौक़
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
शौक़ का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु की प्राप्ति या निरंतर भोग के लिये अथवा कोई कार्य करते रहने के लिये होनेवाली तीव्र अभिलाषा या कामना , प्रबल लालसा , जैसे,—मोटर का शौक, सफर का शौक, खाने पीने का शौक, जूए का शौक, किताबौं का शौक , क्रि॰ प्र॰—करना , —रखना , —होना
- आकांक्षा , लालसा , हौसिला , जैसे,—मुझे आज तक इस बात का शौक ही रहा कि लोग तुम्हारी तारीफ करते
- किसी वस्तु की प्राप्ति अथवा सुख के भोग की अभिलाषा या लालसा