हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
शामिल
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : विशेषण
शामिल का हिंदी अर्थ
- जो दुःख सुख आदि सब अवस्थाओं में साथ रहे, साथी, शरीक
- जो साथ में हो , मिला हुआ , समिलित , जैसे,—(क) ये कागज मिसिल में शामिल कर दो , (ख) अब तो तुम भी उन्हीं लोगों में शामिल हो गए
- भागीदार , साझी (को॰)