Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

ष का हिंदी अर्थ

  • संस्कृत या हिंदी वर्णमाला के व्यंजन वर्णों में 31वाँ वर्ण या अक्षर, इसका उच्चारण स्थान मूर्धा है, इससे यह मूर्धंन्य वर्णों में कहा गया है, इसका प्रयोग केवल संस्कृत के शब्दों में होता है और उच्चारण दो प्रकार से होता है, कुछ लोग 'श' के समान इसका उच्चारण करते हैं और कुछ लोग 'ख' के समान, इसी से हिंदी की पुरानी लिखावट में इस अक्षर का व्यवहार क वर्गीय 'ख' के स्थान पर होता था, जैसे— देषि (देखि), लषन (लखन) इत्यादि
  • विद्वान् पुरुष, आचार्य
  • कुच, चूचुक

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'ष' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।