हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
सपना
सपना का हिंदी अर्थ
- वह घटना, बात या दृश्य जोसोये होने पर अंतर्मन में काल्पनिक रूप से भासित होता है। स्वप्न।
- लाक्षगिक अर्थ में, ऐसी बात (क) जिसका अस्तित्व ही न हो। (ख) जो अब दुर्लभ हो गई हो अथवा (ग) जो मनगढंत या कपोल-कल्पित हो और कार्य रूप में न लाई जा सकती हो।