हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
संहिता
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
संहिता का हिंदी अर्थ
- संहित अर्थात् एक में मिले हुए होने की अवस्था या भाव, मेल, संयोग, मिलावट
- व्याकरण का एक पारिभाषिक शब्द जिसके अनुसार दो वर्णों का परस्पर अत्यंत (परम) सन्निकर्ष होता है, संधि
- ऋग्वेदादि चारों वेदों के मंत्रों का संकलन और उनके पदों की विशेष रीति का (जिसमें व्याकरण-नुसारी संधि की गई हो) पाठ, वह ग्रंथ जिसमें पदपाठ आदि का क्रम नियमानुसार चला आता हो, कोई ग्रंथ जिसका पाठ प्राचीन काल से गृहीत चला आता हो, जैसे,—मनु, अत्रि आदि की धर्म संहिताएँ या स्मृतियाँ