हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
रोक
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
रोक का हिंदी अर्थ
- ऐसी स्थिति जिससे चल या बढ़ न सके , गति में बाधा , अटकाव , छेक , अड़चन; रुकावट, अवरोध , जैसे,— इसी बगीचे से होकर गाएँ जाती है, उनको रोक उनको रोक के लिये दीवार उठानी चाहिए
- मनाही , निषेध , मुमानियत
- किसी कार्य में प्रतिबंध , काम में बाधा, प्रतिबंध; बंदिश