हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पुट
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
पुट का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु से तर करने या उसका हलका मेल करने के लिये डाला हुआ छींटा , हलका छिरकाव , जैसे,—(क) पकाते वक्त ऊपर से पानी का हलका पुट दे देना , क्रि॰ प्र॰—देना
- रँग या हलका मेल देने के लिये किसी वस्तु को धुले हुए रंग या और किसी पतली चीज में डुबाना , बोर , जैसे— इसमें एक पुट लाल रंग का दे दो
- बहुत हलका मेल , अल्प मात्रा में मिश्रण , भावना , जैसे, माँग में संखिया का भी पुट है